न्यूज़ डेस्क।
बुंदेलखंड की जमीनी हालत किसी से छिपी नहीं है यहां का किसान मौसम के साथ साथ हुक्मरानों की राजनीति का भी शिकार हो जाता है, ऐसा ही द्रवित करने वाला वाकया महोबा से सामने आया है, जहां एक किसान फिर से आर्थिक तंगी और बिजली के कर्ज से हार गया।
बता दें कि खरेला के डीगरराय मोहल्ला निवासी मुन्नालाल जोशी पुत्र मोहनलाल ने बिजली के बकाया भुगतान व आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक के नाम 1 बीघे जमीन थी। कृषक के पिता के नाम बिजली कनेक्शन था बिल 3100 रुपये था जिसके बटवारे को लेकर कल रात तीनों भाइयो में गृह क्लेश हुआ और किसान ने मौत को चुनना मुनासिब समझा।
मृतक के 2 पुत्र हैं एक 5 साल और दूसरा 13 साल का है। जमीन न होने और घर के मुखिया के चले जाने पर पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।
एक स्थानीय ने बताया कि मृतक अभी तक आवास योजना का लाभ न मिल पाने से भी परेशान चल रहा था।