जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। बीते कुछ दिनों से ‘बुली बाई’ ऐप सुर्खियों में है। इसको लेकर तमाम तरह की जानकारी सामने आ रही है। मामला काफी गम्भीर है और सोशल मीडिया पर अब एक ऐप को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है।
इस ऐप को लोग ‘बुल्ली बाई’ के नाम से जानते हैं। आरोप है कि इस ऐप पर मुस्लिम महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की जा रही हैं और उनकी तस्वीरें अपलोड की गईं है।
मामला तब और आगे बढ़ गया है जब एक महिला पत्रकार की फोटो इस ऐप पर आपत्तिजनक कंटेंट के साथ पोस्ट कर दी गई है। इसके बाद लगातार इसको लेकर बवाल देखने को मिल रहा था। इसके बाद पुलिस भी काफी सख्त नजर आ रही है और इसका नतीजा यह रहा कि उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर में एक 18 वर्षीय लडक़ी को मुंबई पुलिस ने ‘बुली बाई’ ऐप की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि इस ऐप पर मुस्लिम महिलाओं की फोटो डालकर आनलाइन नीलामी करायी जा रही थी। उत्तराखंड पुलिस के अनुसार इस पूरे मामले में उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर में एक 18 वर्षीय लडक़ी को मुंबई पुलिस ने ‘बुली बाई’ ऐप की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया है।
इस ऐप को एक पुराने ऐप से जोडक़र देखा जा रहा है। दरअसल इस ऐप को ‘सुल्ली डील्स’ का क्लोन बताया जा रहा है। इससे पहले बेंगलुरु में एक लडक़े को पकड़ा गया है और उसे कोर्ट में हाजिर किया गया है। इस लडक़े का नाम विशाल कुमार बताया जा रहा है।
क्या है पूरा मामला
इस ऐप को लेकर आरोप लग रहे हैं कि इस मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों से छेड़छाड़ करता है। इस दौरान हैशटैग का सहारा भी लिया जाता है।
बता दे कि इस मामले पर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी । आरोप तो यहाँ तक लग रहे है कि इन तस्वीरों का सौदा हो रहा है।
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उन्होंने इस मामले को मुंबई पुलिस के सामने उठाया है और मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।