जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से हावड़ा के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारियां चल रही हैं. यह ट्रेन बिहार और झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल जायेगी. रास्ते में नौ रेलवे स्टेशन होंगे. इस ट्रेन की स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. ट्रेन रूट को लेकर रेलवे ने सर्वे शुरू कर दिया है. रूट तय होने के बाद पटरियां बिछाने का काम शुरू कर दिया जायेगा.
बुलेट ट्रेन को लेकर गिरिडीह, कोडरमा, धनबाद और हजारीबाग में सर्वे का काम तेज़ी से चल रहा है. वाराणसी से हावड़ा को जोड़ने वाली इस बुलेट ट्रेन के बिहार में पांच और झारखंड में चार स्टेशन होंगे. जानकारी के अनुसार यह बुलेट ट्रेन बिहार में बक्सर, आरा, पटना, बिहार शरीफ और नवादा से होकर गुजरेगी जबकि झारखंड में कोडरमा, हजारीबाग, गिरीडीह और धनबाद में इसके स्टेशन बनाए जायेंगे.
बुलेट ट्रेन के रूट को लेकर चल रहे सर्वे में इस बात पर खासतौर पर जोर दिया जा रहा है कि इसे झारखंड के पारसनाथ से गुज़ारा जाए क्योंकि पारसनाथ में विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ है. जैन धर्म से जुड़े लोग दुनिया भर से पारसनाथ आते हैं. बुलेट ट्रेन पारसनाथ से होकर गुजरेगी तो जैन धर्म के तीर्थयात्रियों को इसका काफी लाभ मिलेगा और बुलेट ट्रेन को भी बड़ी संख्या में यात्री मिल जायेंगे. इस बुलेट ट्रेन के शुरू होने के बाद यात्रियों के समय की काफी बचत होगी.
यह भी पढ़ें : मुझे मेरी बीवी से बचा लो साहब…
यह भी पढ़ें : रालोद-सपा गठबंधन : सीटों के बंटवारे पर अखिलेश से बात करने लखनऊ पहुंचे जयंत
यह भी पढ़ें : CM योगी के शहर में जिलाधिकारी के दफ्तर में उसने खा लिया ज़हर फिर…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : अब गाय के खिलाफ सियासत की इबारत लिखने वाली है सरकार