जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. नगर निगम के दस्ते ने बुधवार को छोटे इमामबाड़े के पास अज़ादारी रोड पर बनी दुकानों के शेड बुल्डोज़र से तोड़ दिए. अतिक्रमण हटाने के नाम पर कई दुकानों को भी नुक्सान पहुँचाया. दुकानदारों ने जब यह कहा कि यह दुकानें हुसैनाबाद ट्रस्ट के अधीन हैं. ट्रस्ट की अनुमति के बगैर कैसे तोड़ी जा सकती हैं तो उनकी नहीं सुनी गई.
चेहल्लुम किए दूसरे दिन नगर निगम द्वारा की गई इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था. दुकानदारों ने अपनी दुकानें तोड़े जाने पर हंगामा भी किया लेकिन बड़ी संख्या में पुलिस बल होने की वजह से उनकी नहीं सुनी गई.
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम ने न तो इस इलाके में नालियों का इंतजाम किया है और न ही कोई समस्या आने पर मदद ही करता है. नगर निगम में शिकायत दर्ज कराने पर कह दिया जाता है कि वह हुसैनाबाद ट्रस्ट का इलाका है. समस्याएं ट्रस्ट दूर करेगा.
हुसैनाबाद ट्रस्ट का चेयरमैन जिला मजिस्ट्रेट होता है. ट्रस्ट के सचिव का चार्ज आजकल एक डिप्टी कलेक्टर के पास है.
यह भी पढ़ें : गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए ये है योगी सरकार का मास्टर स्ट्रोक
यह भी पढ़ें : CBI के सवालों पर आनंद गिरी की हाँ या ना
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश की इन सड़कों से गुज़रना अब हो जायेगा महंगा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह जनता का फैसला है बाबू, यकीन मानो रुझान आने लगे हैं