जुबिला न्यूज डेस्क
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेस मुख्यालय के बाहर PWD का बुलडोजर पहुंच गया। लोक निर्माण विभाग ने दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर कांग्रेस के नये मुख्यालय की निर्माणाधीन इमारत पर कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चला दिया। यह कार्रवाई एमसीडी (दिल्ली नगर निगम) की मंजूरी के बिना बनाई गई तीन सीढ़ियों लेकर की गई।
कांग्रेस मुख्यालय पर चला बुलडोजर
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कहा कि किसी इमारत में जाने वाली सीढ़ियां उसके बाहर नहीं बनाई जा सकती हैं। सीढ़ियां इमारत के गेट के अंदर ही होनी चाहिए। सोशल मीडिया पर कांग्रेस मुख्यालय पर हुई PWD की कार्रवाई पर सोशल मीडिया पर लोग टिप्पणी कर रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
यूजर ने लिखा कि MCD में केजरीवाल हैं तो क्या केजरीवाल भी कांग्रेस के खिलाफ है?एक यूजर ने लिखा कि कोई भी पार्टी कोई भी व्यक्ति आजीवन सत्ता पर रह नहीं सकता, वक्त बदलता है जरूर बदलेगा और कार्रवाई दूसरे पर भी हो सकती है। एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली पीडब्ल्यूडी तो दिल्ली सरकार मतलब केजरीवाल के अधिकार क्षेत्र में आती है। कुछ लोगों को हर बात में बस मोदी नजर आते हैं।
ज्योति पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि दिल्ली का मालिक गजब का आदमी है, विधानसभा में और मंचों पर कांग्रेस का साथ देने की बात करता है और पीछे से अपने एमसीडी के द्वारा बुलडोजर भेज देता है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अब MCD बीजेपी के अधीन नहीं है, अब AAP के अधीन है इसलिए कार्रवाई केजरीवाल ने करवाई है। यूजर ने लिखा कि PWD और MCD दोनों केजरीवाल की है इसका मतलब वो डबल गेम खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें-कांग्रेस को लेकर अखिलेश का बड़ा बयान, कहा-वे क्षेत्रीय दल को आगे रखें और फिर चुनाव लड़ें
बता दें कि पीडब्ल्यूडी के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के एक सर्वेक्षण के बाद सामने आया था कि सीढ़ियां फुटपाथ का अतिक्रमण कर रही थीं, और यह कानूनन गलत था इसलिए इस हिस्से को हटाया गया है।
ये भी पढ़ें-राहुल गांधी का मोदी पर पलटवार, बोले-किसी से नहीं डरता, सावरकर नहीं गांधी हूं