जुबिली न्यूज डेस्क
उमेश पाल शूटआउट केस में फरार चल रहे 5 लाख के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम के चकिया स्थित घर पर बुलडोजर चल सकता है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने चांद बीबी और गुड्डू मुस्लिम को अपना अवैध मकान तोड़ने के लिए 15 दिन की मोहलत दी थी. मकान को तोड़ने की समय सीमा 18 अप्रैल को खत्म हो गई है.
वहीं प्रशासन ने दूसरा नोटिस 3 अप्रैल को भी जारी किया था. यही नोटिस मंगलवार को गुड्डू मुस्लिम की आवास पर चस्पा देखा गया. इससे पहले पीडीए ने चांद बीबी और गुड्डू मुस्लिम के नाम बीते मार्च में अवैध घर पर नोटिस चस्पा किया था.
बुलडोजर और पोकलेन मशीन नहीं जा सकती
नोटिस में चांद बीबी और गुड्डू मुस्लिम को 24 मार्च को मकान का दस्तावेज पेश करने का निर्देश दिया गया था. हालांकि गुड्डू मुस्लिम का मकान चकिया इलाके की गली में है, यहां पर बुलडोजर और पोकलेन मशीन नहीं जा सकती है. ऐसे में मजदूर लगाकर मैनुअली ही मकान को तोड़ा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-सर्वे : अतीक की हत्या की वजह क्या मानते हैं लोग ?
गौरतलब है कि उमेश पाल और उसके दो गनर की हत्या के बाद से ही गुड्डू मुस्लिम फरार चल रहा है. यूपी एसटीएफ लगातार गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी के लिए उसका पीछा कर रही है, लेकिन वह गिरफ्त से बाहर है. उसकी लास्ट लोकेशन कर्नाटक में मिली थी.
गुड्डू मुस्लिम के काफी करीब है पुलिस
यूपी एसटीएफ का कहना है कि वह गुड्डू मुस्लिम के काफी करीब पहुंच चुकी है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में तीन आरोपी मुठभेड़ में ढेर हो चुके हैं, जबकि गुड्डू मुस्लिम, अरमान, साबिर और अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार चल रही हैं.
ये भी पढ़ें-मेगा ट्रेंड्स ने कूह स्पोर्ट्स को 5 विकेट से दी मात