न्यूज़ डेस्क।
हिमाचल प्रदेश के सोलन में होटल गिराने से बड़ा हादसा हो गया। सोलन में कुमारहट्ट-नाहन एनएच पर एक बहुमंजिला होटल की इमारत जमींदोज हो गई। जिसमें 2 जवानों की मौत गई और 12 जवान अभी भी फंसे हुए हैं। वहीं 18 आर्मी जवान को बचा लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के कुमारहट्टी में जो इमारत गिरी है, वह एक ढाबा था। इस हादसे के वक्त 30 आर्मी के जवान और 7 आम नागरिक मौजूद थे। 18 आर्मी जवानों और 5 आम नागरिकों को बचाया गया है। दो शवों को बरामद किया गया है। अभी 14 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
हालांकि, मौके पर पुलिस और बचाव दल की टीमें पहुंच चुकी है और रेस्क्यू के काम में जुट गई हैं। बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से यह इमारत गिरी है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोलन में इमारत गिरने की घटना पर कहा कि पंचकुला से एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। साथ ही मेडिकल टीमें भी स्पॉट पर पहुंच गई हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ घंटों में राहत और बचाव कार्य संपन्न हो जाएगा। इस मामले की पूरी जांच की जाएगी।