जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पीएम मोदी ने लोकसभा में एक बार फिर कृषि कानून को सही बताया है। दरअसल पीएम मोदी बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देने के दौरान कृषि कानून, किसान आंदोलन और बजट को लेकर सरकार की बात रखी है।
इस दौरान सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला है। कांग्रेस के नेता अधीर रंजन इस दौरान पीएम मोदी की बात से सहमत नहीं आये और हंगामा किया।
मामला ज्यादा बढ़ता देख पीएम मोदी ने आखिरकार अधीर रंजन को खास अंदाज में टोका। उन्होंने कहा कि अधीर रंजन जी बहुत ज्यादा हो गया। आज क्या हो गया है आपको?
इस दौरान पीएम मोदी ने किसान आंदोलन को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के प्रति सम्मान रखती है। यही वजह है कि सरकार के मंत्री आदर भाव के साथ किसानों के साथ चर्चा कर रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि किसानों से लगातार बातचीत होती रही है। किसानों की शंकाओं को ढूंढने का भी प्रयास किया गया। क्लॉज वाइज क्लॉज चर्चा के लिए हम तैयार हैं। हम कोई निर्णय है तो वो किसानों के लिए है। अगर वो बताते हैं तो हमें बदलाव करने में कोई परेशानी नहीं है।
ये भी पढ़े: मोदी सरकार की आपत्ति पर ट्विटर ने अपने जवाब में क्या कहा?
ये भी पढ़े: उज्ज्वला योजना : मुफ्त रिफिल के बाद भी नहीं भरवाए गए 9.88 करोड़ सिलेंडर
पीएम मोदी ने कहा कि नए बजट में मंडियों को आधुनिक बनाने के लिए फंड की व्यवस्था की गई है। नए कानून में ये व्यवस्था है नया विकल्प चुनने की, ये कंपल्सरी नहीं है। मांगा नहीं तो क्यों दिया इस तर्क की कोई जरूरत नहीं है।’
उन्होंने कहा कि दहेज के खिलाफ कानून बनें इसकी किसी ने मांग नहीं की थी. बाल- विवाह पर रोक के लिए कानून की मांग नहीं की गई थी, लेकिन कानून बनाए गए।
ट्रिपल तलाक के लिए कानून की मांग नहीं की गई थी, लेकिन कानून प्रगतिशील समाज के लिए कानून बनाया गया। शिक्षा के अधिका के कानून की मांग नहीं की गई, लेकिन कानून बनाया गया, क्योंकि समाज के सुधार के लिए ये ज़रूरी थे।
ये भी पढ़े: जानिए बिहार में किस मंत्री को मि कौन सा विभाग
ये भी पढ़े: ऑक्सीटोसिन इन्जेक्शन को लेकर क्यों सख्त हुई योगी सरकार
जो हुआ नहीं है, जो होगा नहीं, उसका भय पैदा करते हुए विरोध किया जा रहा है। अहिंसा में विश्वास करने वालों के लिए ये चिंता का विषय होना चाहिए। ये महज सरकार की चिंता का विषय नहीं है।
ये भी पढ़े: प्रचंड ने ओली को लेकर भारत और चीन से मदद की लगाई गुहार
ये भी पढ़े: किसान आंदोलन को लेकर भाजपा सांसद ने कहा- तीन मुख्यमंत्री करते हैं फंडिंग…
पीएम मोदी ने कहा कि किसानों से मैं पूछना चाहता हूं कि नए कानून ने कुछ छीन लिया है क्या? सबकुछ वैसा ही पुराना. अतिरिक्त व्यवस्था मिली है, वो भी ऑप्शनल है। जहां ज्यादा फायदा हो वहां किसान चला जाए, ये व्यवस्था की गई।
पीएम मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि कानून लागू होने के बाद न कहीं मंडी बंद हुई है, न एमएसपी बंद हुई। कानून बनने के बाद एमएसपी की खरीदी बढ़ी है।