- ये नरेंद्र मोदी 2.0 सरकार का ये आखिरी पूर्ण बजट होगा
- पिछले 2 सालों की तरह इस बार का बजट भी पेपरलैस होगा
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी यानी बुधवार को 2023-24 का बजट पेश करने जा रही है। इसके साथ मोदी सरकार का ये आखिरी पूर्ण बजट होगा क्योंकि अगले साल चुनाव होना है।
ऐसे में कहा जा रहा है कि मोदी सरकार के इस आखिरी पूर्ण बजट में आम लोगों को बड़ी राहत दी जा सकती है। कहा तो ये भी जा रहा है कि इस बार वित्त मंत्री के पिटारे में टैक्स छूट मिलने के आसार है। कुछ लोग 80 प्रतिशत का दायरा बढ़ाकर 2 लाख रुपये तक करने की मांग कर रहे हैं।
नया आयकर स्लैब (New Tax Slab)
- 0 से 2.5 लाख तक- 0%
- 2.5 से 5 लाख तक- 5%
- 5 लाख से 7.5 लाख तक-10%
- 7.50 लाख से 10 लाख तक- 15%
- 10 लाख से 12.50 लाख तक- 20%
- 12.50 लाख से 15 लाख- 25%
- 15 लाख ऊपर आमदनी पर- 30 फीसदी
पुराना इनकम टैक्स स्लैब (Old Tax Slab)
- 2.5 लाख तक- 0%
- 2.5 लाख से 5 लाख तक- 5%
- 5 लाख से 10 लाख तक- 20%
- 10 लाख से ऊपर- 30%
अरिहंत इंफ्रास्ट्रक्चर के सीएमडी अशोक छाजेर ने एएनआई को बताया कि सरकार को होम लोन की दरों को कम करने पर ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा, “सरकार को होम लोन की दरों को कम करना चाहिए. किफायती आवास खंड, जिसे 45 लाख रुपये पर कैप किया गया है उसे 60-75 लाख रुपये में बदला जाना चाहिए।”
वहीं, हीरानंदानी ग्रुप के एमडी, निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि बजट में सड़कों, रेलवे, बंदरगाहों, हवाई अड्डों और नेशनल हाईवे के साथ-साथ झुग्गी पुनर्वास योजनाओं और निवेश पर ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अगर मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट अगले 2-3 साल में सफल हो जाता है तो देश में हर चीज के लिए लॉजिस्टिक्स लागत को 3-4 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है।