जुबिली न्यूज डेस्क
देश में आज केंद्रीय बजट 2022 पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शिक्षा को लेकर बजट में कई बड़ी घोषणाएं की हैं।
वित्त मंत्री ने डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए कई नए प्रोजेक्ट शुरू करने का ऐलान किया। इसके साथ ही पहले से चली आ रही सुविधाओं को विस्तार देने की बात भी कही।
सीतारमण ने डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की। साथ ही वन क्लास वन टीवी चैनल को बढ़ाकर 200 टीवी चैनल करने की घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ें : देश के इन 7 राज्यों में आज से खुल रहें स्कूल
यह भी पढ़ें : केंद्रीय बजट ‘अमृत काल’ के अगले 25 वर्षों का ब्लू प्रिंट है : वित्त मंत्री
यह भी पढ़ें : मजीठिया केस में सुप्रीम कोर्ट ने चन्नी सरकार को क्या कहा?
वित्त मंत्री सीतारणम ने कहा कि शिक्षा को और बेहतर करने और हर बच्चेे तक शिक्षा पहुंचाने के उद्धेश्य से शुरू की गई पूरक शिक्षा को क्षेत्रिय भाषाओं में 200 टीवी चैनलों में माध्यम से कक्षा 1 से 12 वीं तक के बच्चों तक पहुंचाया जाएग।
मालूम हो कि अभी तक सिर्फ 12 टीवी चैनलों के माध्यम से बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। अब इन्हें क्षेत्रीय भाषाओं में भी विस्तारित किया जाएगा। इसके साथ ही हाई-क्वालिटी ई कंटेंट प्रदान करने के लिए बेहतर शिक्षक तैयार किए जाएंगे।
इसके अलावा डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाने का भी ऐलान किया गया है, जिसमें आईएसटीई स्टेंडर्ड के अनुसार विश्व स्तर की गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ें : क्या कन्फ्यूज़न की डगर पर चलकर किला फतह करना चाहती है बीजेपी
यह भी पढ़ें : पहले चरण में तो सरकार के प्रवक्ता की प्रतिष्ठा भी दांव पर है
यह भी पढ़ें : जानिये सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कुल कितनी सम्पत्ति के मालिक हैं
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि देश में चल रहे कौशल विकास कार्यक्रमों को फिर से शुरू किया जाएगा। युवाओं को कुशल और दोबारा कुशल बनाने के लिए डिजिटल देश ई-पोर्टल को भी लांच किया जाएगा। वहीं सभी राज्यों के आईटीआई कौशल विकास के इन कोर्सेज को चलाएंगे।