Thursday - 14 November 2024 - 12:32 PM

सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए नीति आयोग की अहम बैठक आज

न्‍यूज डेस्‍क

देश की अर्थव्यवस्था और आगामी बजट को देखते हुए नीति आयोग में पीएम नरेंद्र मोदी की अहम बैठक आज (गुरुवार) होने वाली है। बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और अन्य सीनियर अधिकारी भाग लेंगे। आर्थिक सुस्‍ती के बीच यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

गौरतलब है कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू होकर तीन अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान एक फरवरी को वित्त वर्ष 2020-21 का आम बजट पेश किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक संसदीय मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से तीन अप्रैल तक दो चरणों में रखने का सुझाव दिया है।

Web

बता दें वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगी। बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा चरण दो मार्च से तीन अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र के बीच में करीब एक महीने का अवकाश रखा जाता है।

इस बीच, पीएम मोदी ने आम बजट को लेकर आम लोगों से सुझाव मांगे हैं। बीते बुधवार को एक ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, “केंद्रीय बजट 130 करोड़ भारतीयों की आशा, आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है और भारत को विकास की दिशा में आगे बढ़ता है। मैं आप सभी को इस वर्ष के बजट के लिए अपने विचारों और सुझावों को साझा करने को आमंत्रित करता हूं।” अगर आप पीएम मोदी को बजट से जुड़े सुझाव देना चाहते हैं तो MyGov पर विजिट करना होगा।

आर्थिक सुस्‍ती के दौर में सरकार का ये बजट काफी अहम माना जा रहा है। विश्लेषकों को उम्मीद है कि अर्थव्यवस्था में जारी नरमी को देखते हुए सरकार इस बजट में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये उपायों की घोषणा कर सकती है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com