- चौथी श्रीपाल सिंह स्मारक अंडर-16 क्रिकेट सीरीज
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ. बीएसएस अकादमी ने चौथी श्रीपाल सिंह स्मारक अंडर-16 क्रिकेट सीरीज का खिताब सीआईसी अकादमी को पांच रन से हराकर जीत लिया।
विशेष पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विकास मौर्या (160 रन), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज श्याम निषाद (17 विकेट) और मैन ऑफ द सीरीज कपिल गुप्ता (274 रन, 7 विकेट) चुने गए। मुख्य अतिथि पवन यादव ने सम्मानित किया।
डीएवी कॉलेज मैदान पर बीएसएस अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में नौ विकेट 130 रन का स्कोर बनाया।
टीम से सुंदरम त्रिपाठी (45 रन, 90 गेंद, 4 चौके) व अरहम खान (44 रन, 49 गेंद, 4 चौके) ने उम्दा पारियां खेली। सीआईसी से श्याम निषाद व सतीश कुमार को दो-दो विकेट मिले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सीआईसी अकादमी निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 125 रन ही बना सकी और लक्ष्य से पांच रन दूर रह गयी।
रवि वर्मा (23) व सतीश कुमार (26) ने उम्दा पारियां खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। बीएसएस से रूद्रांश वार्ष्णेय व अमन सिंह को दो-दो विकेट मिले।