Saturday - 2 November 2024 - 9:49 PM

बसपा ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों के नामों की ग्यारहवीं सूची, कैसरगंज से इन्हें दिया टिकट

जुबिली न्यूज डेस्क 

उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने छह और लोकसभा उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. इसके साथ ही एक विधानसभा सीट पर भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. इस लिस्ट में कैसरगंज लोकसभा सीट भी शामिल हैं, जहां से बसपा ने नरेंद्र पांडेय को टिकट दिया है. इस सीट पर अभी तक बीजेपी और सपा की ओर से उम्मीदवार नहीं उतारे गए हैं.

यूपी लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की बसपा की ये ग्यारहवीं सूची है. इस सूची में बसपा ने छह में से तीन मुस्लिम, दो ब्राह्मण और अनुसूचित जाति के उम्मीदवार को टिकट दिया है. वहीं आजमगढ़ लोकसभा सीट से तीसरी बार उम्मीदवार के नाम को बदला है.

ये भी पढ़ें-बसपा ने आजमगढ़ से तीसरी बार बदला उम्मीदवार

बसपा की लिस्ट में इनके नाम शामिल

बसपा की ओर से जारी ग्यारहवीं सूची में बहुजन समाज पार्टी ने इन्हे प्रत्याशी बनाया है.

गोंडा सीट                         सौरभ कुमार

डुमरियागंज                      मोहम्मद नदीम मिर्जा

कैसरगंज सीट                  नरेंद्र पांडेय

संतकबीरनगर सीट          नदीम अशरफ़

बाराबंकी                          शिव कुमार दोहरे

आजमगढ़                        महमूद अहमद

बता दे कि आजमगढ़ लोकसभा सीट पर बसपा ने एक बार फिर से अपने उम्मीदवार को बदल दिया है. मायावती ने आजमगढ़ सीट से पहले पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को टिकट दिया था, जिसके बाद उनके नाम को बदलकर सबीहा अंसारी को टिकट दिया गया और अब तीसरी बार बसपा ने महमूद अहमद को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा बसपा ने लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट से भी उम्मीदवार के नाम का एलान किया और इस सीट से आलोक कुशवाहा को टिकट दिया गया है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com