न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से जनता सहमी हुई है। सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ये मानने को तैयार नहीं कि राज्य में अपराध बढ़ा है और विपक्ष ट्वीटर के माध्यम से बार-बार इस बात को दोहरा रही है कि योगी सरकार में अपराध काफी बढ़ गया है।
2017 में प्रदेश की कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाकर यूपी की सियासत पर कब्जा करने वाली बीजेपी ने प्रदेश की सरकार की कमान योगी आदित्यनाथ को सौंपी। योगी ने पद संभालने के बाद कहा था कि यूपी में गुंडे सुधर जाएं या फिर प्रदेश छोड़ कर चले जाएं। इसके बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए सीएम योगी ने यहां ‘मिशन एनकाउंटर’ चालू कर दिया।
धनाधन एनकाउंटर होते देख ऐसा लगा कि अब यूपी की खराब कानून व्यवस्था सुधर जाएगी। लेकिन हुआ उल्टा और पुलिस पर ही फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगने लगा। इस बीच यूपी अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि वे सब दिन-दहाड़े कानून को अपने हाथ में लेकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं।
ताजा मामला बस्ती जिले का हैं जहां छात्र नेता कुलदीप तिवार की अज्ञात हमलावरों ने खुलेआम गोली मार कर दी। वहीं मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के मादी सिपाह गांव में मंगलवार की सुबह दशहरा मनाने आए मां और बेटे कि बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। इस तरह की घटानाएं आए दिन अखबारों की सुर्खियां बन रही हैं।
योगी सरकार इन घटनाओं पर मौन हैं, लेकिन विपक्ष शांत नहीं बैठा है। विपक्षी नेता सोशल मीडिया साइट ट्वीटर के माध्यम से लगातार सीएम योगी और उनकी सरकार पर हमला करती रहती है। प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था से चिंतित बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।
यूपी की राजधानी लखनऊ में जब खुलेआम अपराध जारी है तो फिर अन्य जिलों की भी दयनीय स्थिति समझी जा सकती है। फर्जी इन्काउण्टर को लेकर भी जनता में काफी रोष व बेचैनी है और वे आवाज उठा रहे हैं। स्पष्ट है कि यूपी में कानून का नहीं बल्कि अपराधियों का जंगलराज चल रहा है। सरकार तुरन्त ध्यान दे
— Mayawati (@Mayawati) October 10, 2019
मायावती ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जब खुलेआम अपराध जारी है तो फिर अन्य जिलों की भी दयनीय स्थिति समझी जा सकती है। उन्होंने कहा कि फर्जी एनकाउंटर को लेकर भी जनता में काफी रोष व बेचैनी है और वे आवाज उठा रहे हैं। स्पष्ट है कि यूपी में कानून का नहीं बल्कि अपराधियों का जंगलराज चल रहा है। सरकार तुरंत ध्यान दें।
वहीं सपा नेता सुनील सिंह ने कहा कि बस्ती में हत्या, मऊ में हत्या, राजधानी में गोलीबारी! पूरे प्रदेश में अपराधियों का राज है। झांसी में खुद पुलिस हत्यारी बनी बैठी है और गूंगी-बहरी #योगीसरकार इस पर पर्दा डालने में जुटी है। अराजकता के तांडव पे जनता के हर आँसू का हम चुन-चुन के हिसाब लेंगे!
बस्ती में हत्या, मऊ में हत्या, राजधानी में गोलीबारी! पूरे प्रदेश में अपराधियों का राज है। झांसी में खुद पुलिस हत्यारी बनी बैठी है और गूंगी-बहरी #योगीसरकार इस पर पर्दा डालने में जुटी है।अराजकता के तांडव पे जनता के हर आँसू का हम चुन-चुन के हिसाब लेंगे!#JusticeForPushpendraYadav
— Sunil Singh Yadav (@sunilyadv_unnao) October 10, 2019