जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। बेहद सख्त अनुशासन पसंद मायावती की पार्टी बसपा में नेता बेकाबू होते जा रहे हैं। आपा खो रहे हैं। आपस में ही मरने-मारने पर उतारू हैं।
ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद में हुआ जब बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष और पार्षद कुलदीप कुमार उर्फ़ ओके ने बसपा के पूर्व महानगर सचिव मनोज कुमार जाटव के सर पर रिवाल्वर तान दी, गालियाँ बकते हुए ट्रिगर पर ऊँगली रख ली। घोड़ा दबाने ही जा रहे थे कि मनोज कुमार ने किसी तरह भागकर जान बचाई।
बसपा जिलाध्यक्ष ने पूर्व महानगर सचिव पर तानी रिवाल्वर
बसपा जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार के खिलाफ बसपा नेता मनोज कुमार जाटव ने तहरीर दी है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि शनिवार को वह राजनगर स्थित बसपा कार्यालय गए थे।
वहां जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार अन्य कॉर्डिनेटरों के साथ मौजूद थे। मनोज कुमार के कार्यालय पहुँचते ही जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने उन्हें गालियाँ देना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़े : अभियान पर अंकित होते प्रश्नचिंह
और धक्का-मुक्की करते हुए मनोज पर रिवॉल्वर तान दी। कुलदीप ने अपने अन्य साथी बुलाकर मनोज को पकड़ने के लिए भी कहा. लेकिन्मनोज ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
मारपीट और गालीगलौज आम बात
मनोज का कहना है कि जिलाध्यक्ष कुलदीप पहले भी कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट व गाली-गलौज कर चुके हैं। उधर इस बारे में कवि नगर थाना प्रभारी का कहना है कि तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े : जल जीवन मिशन में कहाँ हैं महिलायें ?
कविनगर थाना प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं कुलदीप कुमार ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि कुछ लोगों ने एक ग्रुप बनाया हुआ है।
ये भी पढ़े: जब 100 के पार पहुंचा पेट्रोल, तो कैसे आ गयी बिक्री में रुकावट
ये भी पढ़े: सपा विधायक सहित 40 लोगों बढ़ी मुश्किलें
उसी के जरिये वह कार्यालय में घुसने की कोशिश करते हैं। ये लोग अपने आकाओं के लिए काम करते हुए ड्रामेबाजी कर रहे हैं. कार्यालय पर कुछ भी नहीं हुआ था। मुझ पर लगाए सभी आरोप निराधार हैं।