जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी ने आगरा लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. बसपा ने आगरा सीट पर नए चेहरे पर दांव लगाया है. आगरा सीट से बसपा ने पूजा अमरोही को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. बसपा के मंडल कार्यालय पर पूजा अमरोही को बसपा ने प्रत्याशी घोषित किया है.
यूपी में बसपा ने अकेले चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है और पार्टी ने किसी के साथ गठबंधन नहीं किया. यूपी की 80 सीटों को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती फूंक-फूंक कर अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर रही हैं. इससे पहले बसपा ने सात उम्मीदवारों के नाम पर भी मुहर लगाई है. जिसमें पांच उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय से आते हैं.
पूजा अमरोही कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य रही सत्या बहन की बेटी हैं. आगरा के कालिंदी विहार स्थित बसपा के मंडल कार्यालय पर बसपा नेताओं की मौजूदगी में जोनल कोऑर्डिनेटर मुनकाद अली ने पूजा अमरोही की आगरा लोकसभा सीट से प्रत्याशी के रूप में घोषणा की है. अभी वर्तमान में पूजा अमरोही जो बसपा से प्रत्याशी घोषित की गई है वह कालिंदी विहार क्षेत्र में निवास कर रही हैं. बसपा की ओर से घोषित की गई प्रत्याशी पूजा अमरोही को लेकर कहा जा रहा है कि यह बाहरी प्रत्याशी हैं.
ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कल
बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए यूपी मे अब तक 8 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, जिसमें आगरा से पूजा अमरोही, पीलीभीत से अनीस अहमद खान, मुरादाबाद से इरफान सैफी, कन्नौज से अकील अहमद पट्टा, अमरोहा से डॉक्टर मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई, सहारनपुर से माजिद अली, मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति और बिजनौर से चौधरी विजेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है.