Tuesday - 29 October 2024 - 1:42 AM

राजस्थान से ‘साफ़’ होने के बाद गहलोत सरकार बरसी मायावती

 

न्यूज़ डेस्क

राजस्थान के कोटा में जेके लोन अस्पताल में 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। बच्चों की मौतों पर सियासत अब गर्माने लगी है। आमजन सड़कों पर उतर आए और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे। ऐसे में एक बार फिर मायावती ने राजस्थान सरकार पर जमकर हमला बोला है उन्होंने तो गहलोत सरकार से तो इस्तीफे की मांग कर ली हैं।

दरअसल राजस्थान में बसपा के कई नेता कांग्रेस में शामिल हो गये है। बसपा से इस्तीफा देने वाले राजस्थान के सभी छह विधायक आज औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए। इससे पहले विधायकों ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इसके बाद सभी विधायक कांग्रेस में शामिल हो गये।

इससे पहले मायावती हो रही बच्चों की मौत को लेकर प्रियंका गांधी पर हमलावर हुई थी। इसके बाद अब उन्होंने गहलोत सरकार पर ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई है। बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर लिखा कि राजस्थान की कांग्रेसी सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मासूमों की मौत पर दिया गया बयान गैर जिम्मेदाराना और शर्मनाक है। सरकार को बर्खास्त कर सही व्यक्ति को सत्ता में बैठाना जरूरी है।

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि सीएम गहलोज अपनी कमियों को छुपाने के लिए असंवेदनशील और राजनैतिक बयानबाजी कर रहे हैं। यह तो आएदिन चोरी और ऊपर से सीनाजोरी है। यह गैर जिम्मेदाराना है और शर्मनाक व निंदनीय है।

अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ऐसे में कांग्रेस का लगभग 100 माओं की कोख उजड़ जाने पर केवल अपनी नाराजगी जताने से काम नहीं चलेगा। बल्कि इनको तुरन्त बर्खास्त करके वहां अपने सही व्यक्ति को सत्ता में बैठाना चाहिए तो यह बेहतर होगा। वरना और भी माओं की कोख उजड़ सकती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com