Monday - 28 October 2024 - 10:46 AM

64 की हुईं मायावती, बोली- धार्मिक अल्पसंख्यक मोदी सरकार से परेशान

न्‍यूज डेस्‍क

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती आज अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं। हर साल की तरह इस बार भी बसपा मायावती के जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मना रही। मायावती ने माल एवेन्यू में पार्टी के कार्यालय में केक काटा और अपनी पुस्तक ‘मेरे संघर्षमय जीवन का सफरनामा-15’ का भी विमोचन किया।

इसके बाद मायावती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में गरीबी, मंहगाई और अराजकता का माहौल है। मायावती ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि देश का लोकतंत्र तनावग्रस्‍त है। देश के हर तबके और हर वर्ग का के लोग परेशान हैं। बीजेपी के राज में कानून-व्‍यवस्‍था ध्‍वस्‍त है और निजी स्‍वार्थ के लिए सत्‍ता का दुरुपयोग कर रही है।

बसपा मुखिया मायावती ने देश की स्थिति कांग्रेस काल से भी ज्यादा खराब हो गई है। भाजपा उससे भी दो कदम आगे है। देश की अर्थव्यवस्था खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि कहा कि भाजपा, कांग्रेस की आलोचना छोड़कर देश हित और गरीबी हटाने का कार्य करे तो ज्यादा बेहतर रहेगा। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) उन सभी समुदाय के लोगों पर लागू होना चाहिए, जिन पर जुल्म-ज्यदती हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण देश भर में अशांति और कानून व्यवस्था बिगड़ गई है, जो राष्ट्रीय चिंता का विषय है।

मायावती ने कहा कि नरेंद्र मोदी राज में अर्थव्यवस्था बीमार है और 130 करोड़ लोगों के रोजाना रोजी-रोटी का संकट है। केंद्र की नीतियां पूरी तरह से गलत हैं और इस वजह से देश में इस वक्त गरीबी, अशिक्षा और तनाव का माहौल है। मायावती ने कहा कि गरीब, आदिवासी, मुस्लिम और दूसरे धार्मिक अल्पसंख्यक इस सरकार में ज्यादा परेशान हैं।

बता दें कि बसपा प्रमुख मायावती का जन्मदिन हर वर्ष की तरह जिला केंद्रों पर जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें गरीबों के लिए उपहार वितरित किए जाएंगे और केक काटा जाएगा। सुबह लखनऊ में प्रेसवार्ता के बाद मायावती दिल्ली कार्यालय में जन्मदिन मनाएंगी। विधानसभा क्षेत्रवार पार्टी फंट का कोटा तय किया गया है। सूत्रों का कहना है कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से न्यूनतम पांच लाख रुपये पार्टी फंड में जमा कराने को कहा गया है। विधानसभा क्षेत्र प्रभारी को भी फंड जमा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com