जुबिली न्यूज डेस्क
बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए एक और नई लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने आज़मगढ़ लोकसभा सीट से तीसरी बार उम्मीदवार बदल दिया है. बसपा ने इस सीट से सबीहा अंसारी का टिकट बदलकर अब महमूद अहमद को टिकट दिया है.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज़मगढ़ सीट पर सबसे पहले पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर पर दांव लगाया था लेकिन कुछ ही दिनों पर जारी नई सूची में उनका टिकट कट गया जिसके बाद बसपा ने महिला मुस्लिम उम्मीदवार सबीहा अंसारी को टिकट दिया. लेकिन, अब एक बार फिर से मायावती ने आज़मगढ़ से अपना उम्मीदवार बदल दिया है और अब महमूद आलम पर दांव लगाया है.
ये भी पढ़ें-अमेठी नहीं इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं राहुल गांधी, स्मृति के खिलाफ लड़ेंगे ये
बसपा ने तीसरी बार बदला टिकट
यूपी लोकसभा चुनाव के लिए बसपा की ये ग्यारहवीं सूची है. जिसमें आज़मगढ़ के अलावा पांच और सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है. इस लिस्ट में तीन मुस्लिम, दो ब्राह्मण और अनुसूचित जाति के उम्मीदवार शामिल हैं, बसपा ने गोंडा से सौरभ कुमार मिश्रा, डुमरियागंज से मोहम्मद नदीम मिर्जा, कैसरगंज से नरेंद्र पांडेय, संतकबीरनगर से नदीम अशरफ और बाराबंकी से शिव कुमार दोहरे को टिकट दिया है.