न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। भारत की सरकारी टेलीकॉम कम्पनी BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्लान्स पेश कर दिए हैं। इनमें से एक प्लान की कीमत 97 रुपये है वहीं दूसरा प्लान 365 रुपये का है। इसके अलावा कम्पनी ने अपने दो मौजूदा प्लान्स को भी रीवाइज़ किया है।
BSNL के नए 97 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2जीबी डाटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 18 दिनों की है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ डेली 100 फ्री SMS की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में अलग से यूजर्स को पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन का बैनिफिट भी दिया गया है।
ये भी पढ़े: थोक महंगाई दर अक्टूबर में घटकर 0.16 फीसदी पर आई
365 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में भी यूजर्स को रोजाना 2जीबी डाटा ऑफर किया गया है। इसके अलावा अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉलिंग के साथ डेली 100 फ्री SMS की सुविधा मिलेगी।
97 रुपये वाले प्लान की तरह ही इसमें भी यूजर्स को पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन का बेनिफिट मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। हालांकि इसमें मिलने वाले फ्री बेनिफिट्स का लाभ सिर्फ 60 दिनों तक ही उठाया जा सकेगा।
ये भी पढ़े: व्यापारियों के लिए मौका मार दीजिए चौका
BSNL ने रिवाइज़ किए दो मौजूदा प्लान्स
दो नए प्लान्स को लांच करने के अलावा BSNL ने 399 रुपये और 1,999 रुपये वाले पुराने प्लान्स को भी रिवाइज़ किया है। 399 रुपये वाले प्लान में अब यूजर्स को 1जीबी से ज्यादा डाटा मुहेया करवाया जाएगा, इस प्लान की वैलिडिटी अब 80 दिनों की कर दी गई है।
1,999 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें अब रोज 2जीबी डाटा की बजाए डेली 3जीबी डाटा मिलेगा। प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS बेनिफिट के साथ आता है और इसमें यूजर्स को SonyLIV की भी सब्सक्रिप्शन मिलेगी। वैलिडिटी 365 दिनों की है।