सैय्यद मोहम्मद अब्बास
आईपीएल का अब रोमांच सिर चढक़र बोल रहा है। यूपी की राजधानी लखनऊ में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और चौथा मुकाबला कल यानी 19 अप्रैल को खेला जायेगा।
इस मैच का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है।। दरअसल इकाना स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स से होगा। ऐसे में पूरा फोकस चेन्नई की टीम पर होगा क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी इस टीम का अहम हिस्सा है।
पिछली बार भी लखनऊ में धोनी आईपीएल मैच खेलने आए थे लेकिन वो मैच बारिश और तूफान की वजह से पूरा नहीं हो सका था और लोग धोनी को बल्लेबाजी करते हुए नहीं देख सके लेकिन इस बार मौसम पूरा साथ देने को तैयार है और क्रिकेट फैंस इस मैच को लेकर काफी उत्साहित है।
लोग मैच के साथ-साथ धोनी के प्रैक्टिस का कार्यक्रम भी जानना चाहते हैं ताकि वो इकाना पहुंचकर उनकी एक झलक पा सके। संन्यास के बाद ये लग रहा था कि आईपीएल से माही अपने को अलग कर लेंगे लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है।
माही फिलहाल इस लीग से अलविदा कहने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं और वो अपना जादू बिखेरने के लिए लगातार पसीना बहा रहे हैं। धोनी को प्रैक्टिस करता देखने के लिए फैन्स इकाना पहुंचने की योजना बना रहे हैं। कुछ फैंस ऐसे है जिनको टिकट नहीं मिल पाया है तो वो इकाना स्टेडियम में प्रैक्टिस में धोनी को देखना चाहते हैं। उनके अनुसार अगर वो मैच नहीं देख पा रहे हैं तो वो प्रैक्टिस में अपने इस हीरो को चीयर करने इकाना पहुंच रहे हैं। माही के प्रति फैंस का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है।
आईपीएल फ्रैंचाइजी सीएसके भी समय-समय पर धोनी की इस दीवानगी का वीडियो पोस्ट करती रहती है। इस दौरान फैंस का रिएक्शन भी देखने वाला होता है। उधर कई क्रिकेट फैंस निराश है कि उनको अभी तक टिकट नहीं मिल पा रहा है क्योंकि दावा किया जा रहा है सारे टिकट बिक गए है।
ऑनलाइन लोग बुकिंग करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन निराशा हाथ लग रही है जबकि पास को लेकर यूपीसीए इतना उत्साहित नहीं है।
इस हाईवोल्टेज मुकाबले का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जुबिली पोस्ट ने कुछ फैंस से बात की तो तब पता चला कि धोनी को लेकर कितना क्रेज है।
एक फैन से कहा कि वो इस मैच का काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं। पिछली बार भी वो मैच देखने पहुंचे थे लेकिन बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका।
उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि अपनी आंखों के सामने माही को ग्लब्स और बैट को एडजस्ट करते देखें। हम माही को देखने के लिए स्टेडियम आयेंगे और चीयर करेंगे। भले ही ये मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स का होम ग्राउंड हो लेकिन हम तो सिर्फ माही को चीयर करेंगे।
एक अन्य फैन ने कहा, मेरे लिए ये एक सपना है जो शायद कल पूरा हो जाएगा और अपनी आंखों के सामने मैं धोनी को देख सकंूगा। उन्हें एक सेकंड देख लेना ही मेरी जिंदगी अनमोल पल होगा।