जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के आगरा से खूनी खेल का मामला सामने आया है, जहां एक भाई ही एक भाई के खून का प्यासा हो गया। बड़े भाई ने दो छोटो भाई और पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसमें दोनों भाई की मौत हो गई, वहीं घायल पिता की हालत भी गंभीर बताई गई है।
बता दे कि जिले के थाना कागारौल अंतर्गत गांव गढ़ी कालिया में मंगलवार सुबह जमीन को लेकर हुए विवाद में सगे भाइयों में झगड़ा हो गया। बात इस कदर बिगड़ गई कि कुल्हाड़ी और लाठी-डंडे निकल आए। दोनों ओर से जमकर बवाल शुरू हो गया। बड़े ने दो छोटो भाई और पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।