Monday - 16 December 2024 - 12:29 PM

संभल में मंदिर के पास कुएं से निकली खंडित मूर्ति, थाने में लेकर गई पुलिस

जुबिली न्यूज डेस्क 

उत्तर प्रदेश स्थित संभल के खग्गू सराय में 46 साल बाद खुले मंदिर में पहले महादेव की प्रतिमा मिली थी. अब वहां खुदाई के दौरान मां पार्वती की खंडित प्रतिमा मिली है. हालांकि इस प्रतिमा को पुलिस अपने साथ लेकर चली गई है. इस बीच मंदिर खुलने की ख़बर मिलने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने यहां पहुंच रहे हैं.

संभल में आज सोमवार के दिन शिव मंदिर के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों ने जल अभिषेक और पूजा अर्चना की. इस बीच मंदिर के पास बने कुएं भी खुदाई की गई, जिसमें माता पार्वती की दो मूर्तियां मिलीं हैं. ये मूर्तियां कुएं की खुदाई के दौरान 20 फीट गहरे गड्ढे में से मिली हैं. ये कुआं मंदिर के पास ही स्थित हैं. ये कुआं तीस फ़ीट गहरा बताया जा रहा है. कुएं की खुदाई अब भी की जा रही है. इस कुएं से कुछ देर बाद भगवान गणेश की मूर्ति भी निकलने की बात सामने आई है.

पुलिस ने कब्जे में लीं मूर्तियां

माता पार्वती की मूर्तियां मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया और मूर्तियों को फिलहाल अपने साथ ले गए हैं. पुलिस का कहना है कि वो इन मूर्तियों को सरकारी खजाने में जमा करवाएगी. वहीं मंदिर के आसपास के इलाके की अब भी जांच पड़ताल की जा रही है. मंदिर की साफ सफाई और पूजा अर्चना के बीच इलाके में अतिक्रमण पर भी बुलडोजर का एक्शन जारी है.

ये भी पढ़ें-यूपी विधानसभा में सपा विधायकों का जमकर हंगामा, कार्यवाही स्थगित हुई

मंदिर खुलने के बाद आसपास के इलाके में श्रद्धालुओं में भी खासा उत्साह दिखाई दे रही है. बड़ी संख्या में आज भक्त मंदिर में बाबा भोलेनाथ के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. महादेव के दर्शन करने आई एक श्रद्धालु ने कहा कि हम मंदिर के खुलने से बहुत ख़ुश हैं. हमारे दिल को इससे बहुत खुशी मिली है. ये हमारा बहुत पुराना मंदिर हैं. एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि वो सालों पहले यहां पूजा अर्चना के लिए आती थी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com