स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस भारत ही नहीं पूरे विश्व में अपनी जड़े मजबूत कर चुका है। इस वजह से कई देशों में लॉकडाउन लगा हुआ है। सरकारी कामों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सहारा लिया जा रहा है। ब्राजील में भी लॉकडाउन लगा हुआ है।
इस वजह से वहां पर जरूरी मीटिंग के लिए जूम ऐप से मीटिंग की जा रही है। ब्राजील में मीटिंग के दौरान बेहद शर्मनाक स्थिति उस समय उत्पन्न हो गई जब एक कर्मचारी अपनी वीडियो फीड को बंद करना भूल गया और कैमरे के सामने ही निर्वस्त्र (न्यूड) हो गया।
इतना ही नहीं इस दौरान मीटिंग भी चल रही थी। जब यह घटना घटी तब राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो कम से कम 10 अन्य लोगों के साथ लॉकडाउन को लेकर चर्चा कर रहे थे। हालांकि उद्योग विभाग के प्रमुख अधिकारी पाउलो गेदेस को पता चल गया था कि वीडियो में क्या हो रहा है।
यह भी पढ़ें : दुनिया के 62 देश जानना चाहते है कोविड-19 कहां से आया ?
यह भी पढ़ें : कोरोना महामारी : नये अध्ययन में वैज्ञानिकों ने क्या खुलासा किया
यह भी पढ़ें : ब्राजील में कोरोना से सैकड़ों की मौत पर राष्ट्रपति ने कहा-तो क्या?
यहां तक देखा कि लाइव वीडियो के दौरान ही मीटिंग में हिस्सा लेने वाला एक कर्मचारी शावर में निर्वस्त्र होकर नहा रहा था। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया तेजी से वायरल भी हो गया है। हालांकि किसी ने भी इस शख्स के बारे में कुछ भी नहीं कहा है और न ही इसके नाम का खुलासा हुआ है। ब्राजील में इस तरह की कोई पहली घटना नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें : तू भूखा और नंगा है, पर देश में सब चंगा है
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन इफ़ेक्ट : सब्जी बेचने वाले किसानों ने मोल-भाव करना बंद कर दिया है
यह भी पढ़ें : यहाँ तो घोड़े ने ही सवार की लगाम पकड़ ली है
इससे पहले यहां पर ब्राजील के एक जज अदालत में ऑनलाइन सुनवाई के दौरान शर्टलेस नजर आ चुके हैं। बता दें कि ब्राज़ील में अब तक कोरोना से एक लाख पंद्रह हज़ार से अधिक लोग इसकी चपेट में है।