जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। ब्रिटेन का अगला पीएम कौन होगा ये बहुत जल्द पता चल जायेगा। हालांकि नये पीएम को चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई और भारतीय मूल के ऋषि सुनक 4 राउंड के बाद एक अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं ।
चौथे राउंड की वोटिंग में 118 वोट के साथ ऋषि प्रधानमंत्री की रेस में सबसे आगे निकल गए थे । उन्होंने इसके लिए सभी का शुक्रिया अदा किया था। आज पांचवें राउंड का मतदान हुआ ।
इसके साथ ही पांचवें राउंड में वो सबसे आगे चल रहे हैं और टॉप पर कायम है। ब्रिटेन की मीडिया की माने तो भारतीय मूल के ऋ षि सुनक पांचवें राउंड में 137 वोट मिले। वहीं पांचवें राउंड की वोटिंग के साथ ही कारोबार मंत्री पेनी मोर्डोंट को बड़ा झटका तब लगा जब उन्हें 105 वोट मिले और इस तरह से उनको बाहर होना पड़ा है लेकिन अब सुनक का मुकाबला विदेश मंत्री लिज ट्रस से होगा। उन्हें पांचवें राउंड में 113 वोट मिले है।
अगर देखा जाये तो अब तक पांच दौर की वोटिंग में सुनक सभी चरणों में टॉप पर रहे हैं। ऐसे में उनकी दावेदारी अब पूरी तरह से मजबूत लग रही है। वहीं लिज ट्रस को चौथे राउंड में 86, तीसरे में 71, दूसरे में 64 और पहले में 50 वोट मिले थे. पेनी मोर्डोंट को चौथे राउंड में 92, तीसरे में 82, दूसरे में 83 और पहले में 67 वोट मिले थे।
ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन अब खुलकर ऋ षि सुनक के खिलाफ नजर आ रहे थे । इतना ही नहीं किसी भी हालत में वो ऋ षि सुनक को बतौर प्रधानमंत्री नहीं देखना चाहते।
कहा जा रहा है किऋषि सुनक के चलते ही बोरिस जॉनसन की कुर्सी चली गई थी । ऐसे में वो अब उनके खिलाफ नजर आ रहे थे। बोरिस जॉनसन की तरफ से कहा जा रहा था कि पिछले कुछ महीनों से ऋषि उन्हें सत्ता से बेदखल करने की कोशिश में थे।