जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। ब्रिटेन का अगला पीएम कौन होगा ये बहुत जल्द पता चल जायेगा। हालांकि नये पीएम को चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई और भारतीय मूल के ऋषि सुनक 4 राउंड के बाद एक अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं ।
सोमवार को हुए तीसरे राउंड की वोटिंग में 115 वोट के साथ ऋषि प्रधानमंत्री की रेस में सबसे आगे निकल गए हैं। उन्होंने इसके लिए सभी का शुक्रिया अदा किया है। आज चौथे दौर का मतदानहुआ ।
ब्रिटेन में 4 राउंड में भारतीय मूल के सुनक को 118 वोट मिले हैं। इस तरह से देखा जाये तो 3rd राउंड के मुकाबले 3 वोट अधिक मिले। इस वजह से उनका पीएम बनने का रास्ता अब साफ होता नजर आ रहा है।वैसे इस दौड़ में ऋषि सुनक को PennyMordaunt और Liz Truss से कड़ी टक्कर मिल रही है. चौथे राउंड में एक तरफ Mordaunt को 92 वोट पड़े हैं तो Truss भी 86 वोट हासिल करने में कामयाब रही है…
ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन अब खुलकर ऋ षि सुनक के खिलाफ नजर आ रहे थे । इतना ही नहीं किसी भी हालत में वो ऋ षि सुनक को बतौर प्रधानमंत्री नहीं देखना चाहते।
कहा जा रहा है किऋषि सुनक के चलते ही बोरिस जॉनसन की कुर्सी चली गई थी । ऐसे में वो अब उनके खिलाफ नजर आ रहे थे। बोरिस जॉनसन की तरफ से कहा जा रहा था कि पिछले कुछ महीनों से ऋषि उन्हें सत्ता से बेदखल करने की कोशिश में थे।
ऋषि की वजह से ही उनको प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। एक रिपोर्ट में यहां तक दावा किया गया था कि बोरिस जॉनसन, साजिद जावेद को सत्ता गंवाने के लिए जिम्मेदार नहीं मानते। ऋषि को लेकर उनका विरोध इतना ज्यादा है कि वे इस समय जूनियर ट्रेड मिनिस्टर Penny Mordaunt का समर्थन करने को भी तैयार दिख रहे हैं , इस बारे में जब जॉनसन के एक साथी ने मीडिया को बताया कि जॉनसन मानते हैं कि उनके साथ धोखा हुआ है, लेकिन ऐसा नहीं है कि वे ऋषि के अलावा किसी को भी पीएम बनते हुए देख सकते हैं।
बता ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी में नए पीएम के चुनने की तैयारी तेज हो गई है। पार्टी के सांसदों ने देश का नया पीएम चुनने के लिए बुधवार को पहले राउंड की वोटिंग की।
इस राउंड में सबसे ज्यादा वोट हासिल कर पूर्व वित्त मंत्री और भारतवंशी ऋषि सुनक (Rishi Sunak) सबसे आगे आगे बताया जा रहे है लेकिन अभी कहना जल्दीबाजी होगा क्योकि उनके साथ ही अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन, विदेश सचिव लिज़ ट्रस, व्यापार मंत्री पेनी मोर्डंट, पूर्व कैबिनेट मंत्री केमी बैडेनोच और टॉम तुगेंदत भी इस रेस में बने हुए है।