स्पेशल डेस्क
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। कोरोना की अभी तक कोई दवा और वैक्सीन सामने नहीं आई है। इस वजह से पूरी दुनिया परेशान है। हालांकि ब्रिटेन से राहत भरी खबर आ रही है। दरअसल यहां पर ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉक्टर एंड्रू पोलार्ड ने वैक्सीन बनाने का दावा किया है।
ब्रिटेन से मिली जानकारी के अनुसार इस वैक्सीन का परीक्षण गुरुवार को एक इंसान पर किया जा सकता है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि इस वैक्सीन से उम्मीद की किरण जगी है। ब्रिटेन सरकार इस वैक्सीन को बनाने वाली टीम को 24 मिलियन डॉलर भी देने की बात भी कह रही है।
इसके अलावा 22.5 मिलियन पाउंड इम्पेरियल कॉलेज को दिया जाएगा। उधर इस वैक्सीन पर वैज्ञानिक लगातार काम कर रहे हैं। इस वैक्सीन को लेकर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी टीम ने कहा है कि उनका पहला लक्ष्य है इस वैक्सीन का एक मिलियन डोज तैयार करना है।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी टीम की हर कोई तारीफ कर रहा है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि वैक्सीन की तैयारी अभी ट्रायल और गलती और फिर ट्रायल के स्तर पर है। स्वास्थ्य सचिव के अनुसार मौजूदा हालात में यहां तक पहुंचने में सालों लग जाते हैं।
स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने कहा कि इस वैक्सीन को बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी गई। इसको लेकर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट ऑक्सफोर्ड वैक्सीन ग्रुप और जेन्नेर इंस्टीट्यूट के बीच साझेदारी भी हो सकती है।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की माने तो इस मार्च के अंत 18-55 साल के बीच स्वस्थ लोगों को क्लीनिकल ट्रायल क्लीनिकल ट्रायल के लिए नियुक्त करना शुरू किया था।
मार्च के अंत में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में जेन्नर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर एड्रीन हिल ने बताया था कि आनेवाला ट्रायल कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन की सफलता के लिए अहम साबित होगा।
बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस लगातार तेजी से फैल रहा है। चीन में भले ही इसे काबू कर लिया गया है लेकिन यूरोप से लेकर अमेरिका में इसने अच्छी-खासी तबाही मचायी है। पूरे विश्व में 2582529 लोग कोरोना की चपेट में जबकि 178481 लोगों की जान भी जा चुकी है। बात अगर भारत की जाये तो करीब 20 हजार लोग कोरोना की चपेट में है और 640 लोगों की जिंदगी खत्म हो चुकी है।