जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ. राजधानी लखनऊ में मंगलवार देर रात विकास नगर स्थित गुलचीन मंदिर के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया. तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने स्कूटी सवार पति-पत्नी और दो बच्चों को पहले तो टक्कर मारी फिर, 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. खंभे से टकराने के बाद स्कॉर्पियो रुकी. इस हादसे में पूरे परिवार की मौत हो गई.
बता दे कि हादसे के बाद सड़क किनारे सो रहे लोगों में भगदड़ मच गई. हादसे की सूचना पर इंस्पेक्टर विकासनगर शिवानंद मिश्रा पुलिस बल के साथ पहुंचे. आनन-फानन स्कूटी के नीचे फंसे दंपति और दोनों बच्चों को निकाला और उन्हें केजीएमयू के ट्रामा सेंटर भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. स्कूटी नंबर के आधार पर पुलिस ने शिनाख्त किया. मृतक स्कूटी चालक की पहचान सीतापुर निवासी राम सिंह, उनकी पत्नी और दो बच्चों के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-प्रेरणा स्रोत मिल्खा की तरह नितिन कुमार देश के लिए जीतना चाहते हैं पदक
मुख्यमंत्री योगी ने गहरा दुःख जताया
वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि टेढ़ी पुलिया की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो ने गुलचीन मंदिर से 100 मीटर पहले स्कूटी को टक्कर मारी. जिसके बाद स्कूटी समेत सभी स्कॉर्पियो के नीचे फंस गए. ड्राइवर ने गाड़ी रोकनी की वजाय और तेजी से भगा दिया.
ये भी पढ़ें-खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स : नीरज चोपड़ा के नक्शे कदम पर चल रहे है विक्रांत मलिक
करीब 100 मीटर घसीटा
करीब 100 मीटर घसीटने के बाद खंभे से टकराकर स्कॉर्पियो रुकी. इस दौरान स्कूटी के घसीटने से चिंगारी निकल रही थी. उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख जताया. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.