जुबिली न्यूज डेस्क
महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय हो गया है। अब इस मामले में मुकदमा चलेगा। कैसरगंज सीट से टिकट कटने के बाद बेटे करन भूषण के लिए चुनावी तैयारी में लगे बृजभूषण के तेवर बरकरार हैं। उन्होंने शनिवार की सुबह खुला ऐलान करते हुए कहा कि अगर आरोप साबित हुए तो वह फांसी पर लटक जाएंगे। उन्होंने राजनीतिक भविष्य पर कहा कि मेरे साहबजादे चुनाव लड़ रहे हैं। जीतने पर फिर बात होगी।
चुनाव जीत जाने दीजिए फिर बात होगी
मीडिया से बातचीत में बृजभूषण ने कहा, ‘यह न्यायिक प्रक्रिया है। इसमें चार्जशीट के कुछ हिस्से को कोर्ट ने छोड़ा है और कुछ को स्वीकार किया है। इस मामले में अब मुझे भी जिरह, बहस और प्रमाण रखने का मौका मिलेगा। इसमें कुछ नया नहीं है। मैं इसे सवा साल से झेल रहा हूं। यह मामला गंभीर नहीं है और यह झूठा आरोप है। अगर आरोप साबित हुआ तो मैं सीधे फांसी पर लटक जाऊंगा। इस समय मेरे साहबजादे चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव जीत जाने दीजिए फिर बात होगी।’
ये भी पढ़ें-अगर ये चुनाव जीत गए , 2 महीने के अंदर योगी आदित्यनाथ को निपटा देंगे -अरविंद केजरीवाल
राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा भाजपा सांसद बृजभूषण शरण पर चार्ज फ्रेम होने के बाद उनका बड़ा बयान सामने आया है। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप तय होने के बाद कल देर शाम उन्होंने अपना पक्ष मीडिया के सामने रखा था। कुल मिलाकर चार्ज फ्रेम होने के बाद भी सांसद के सुर नहीं बदले हैं और विश्नोहरपुर आवास पर जनता दर्शन के दौरान सांसद बृजभूषण मीडिया से बात कर रहे थे।
अभी असली खेला होना बाकी है
उन्होंने कहा,’मैं रिटायमेंट नहीं लेना चाहता था लेकिन एक तरीके से मुझे रिटायर समझ लीजिए। लेकिन अभी रिटायर हुआ नहीं हूं। अभी असली खेला होना बाकी है। सांसद ने कहा की आप सभी मेरे स्वभाव को जानते हैं। मेरा थोड़ा बागी तेवर है और समय-समय पर मैं बागी तेवर दिखाता रहता हूं।’