जुबिली न्यूज डेस्क
प्यार परवान चढ़ा तो बात शादी तक पहुंची, शादी की शुभ घड़ी भी आ गई, लेकिन स्टेज पर जयमाला के दौरान दूल्हा दुल्हन में हुआ कुछ ऐसा की पुलिस भी पहुंच गई.
बता दे कि मेरठ में प्रेमी प्रेमिका ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर साथ जन्मों तक साथ निभाने की कसम खाई थी, लेकिन वही हाथ एक दूसरे पर दुश्मनों की तरह बरस पड़े. यानि एक प्रेम कहानी पूरी होने से पहले ही अधूरी रह गई.
मेरठ के दौराला थाना इलाके के सरसवा गांव में रहने वाली युवती दिल्ली में प्राइवेट जॉब करती है. वहीं दिल्ली के रहने वाले युवक से प्यार परवान चढ़ गया. बात आगे बढ़ी और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. परिवार के लोग भी इस शादी के लिए राजी हो गए. 4 फरवरी सोमवार को शादी की तारीख तय हो गई. दूल्हा बारात लेकर दौराला के सरसवा गांव पहुंच गया. खूब नाचना गाना भी हुआ और बारात का आदर सत्कार भी, लेकिन देखते ही देखते सब कुछ बिखर सा गया.
दुल्हन ने मारा दूल्हे को थप्पड़
दिल्ली से बारात धूमधाम के साथ आई, लेकिन जैसे ही रस्में शुरू हुई तो उसमें देरी होती चली गई. इसको लेकर भी घराती और बाराती दोनों में विवाद हो गया. कुछ लोगों ने बीच बचाव कर मामला निपटा दिया. अब बात जयमाला की आई. स्टेज पर जयमाला में भी देरी होने लगी, इस पर दुल्हन ने दूल्हे से बात की तो दोनों ने कहासुनी हो गई. गुस्से में आई दुल्हन ने दूल्हे के थप्पड़ जड़ दिया, दूल्हे को भी गुस्सा आ गया और उसने भी दुल्हन को थप्पड़ मार दिया. बस फिर क्या था गाली गलोच के साथ दूल्हा दुल्हन में थप्पड़बाजी शुरू हो गई. घराती बाराती भी आमने सामने आ गए.
ये भी पढ़ें-पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में STF की बड़ी कार्रवाई, 6 लोग गिरफ्तार
पुलिस पहुंची, फिर जो हुआ
लड़ाई की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो इलाके के कुछ लोगों ने मामला संभाला. लड़की पक्ष शादी में हुआ खर्च मांगने लगा और वर पक्ष भी खर्चा देने को तैयार हो गया. दौराला थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर का कहना है कि किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी और दोनों पक्ष में समझौता हो गया. पुलिस मौके पर गई थी लेकिन दोनों ही पक्ष कोई कार्यवाही नहीं चाहते थे. इस लिए पुलिस ने किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.