Monday - 28 October 2024 - 8:20 AM

लखनऊ का सपना तोड़ प्रयागराज बना बाबू हॉकी का चैंपियन

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ। प्रयागराज ने केडी सिंह बाबू स्वर्ण जयंती सब जूनियर (अंडर-14) बालक हाकी प्रतियोगिता का खिताब खिलाड़ियों के तालमेल भरे खेल के सहारे अपने नाम किया।

पद्मश्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हाकी स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल में प्रयागराज ने मेजबान लखनऊ को 2-1 गोल से हराकर विजेता ट्राफी जीत ली। टीम की जीत में समद खान ने कमाल दिखाया जिन्होंने दो शानदार गोल दागे।

मैच की शुरूआत होते ही दोनों टीमों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे के ऊपर लगातार आक्रामक शॉट खेलने शुरू किए। हालांकि पहले 20 मिनट तक दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकी। इस बीच प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी के फाउल के कारण लखनऊ को पेनाल्टी कार्नर मिला। इस मौके को भुनाते हुए लखनऊ से राज यादव ने गोल दागते हुए मेजबान टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।

हालांकि इसके बाद प्रयागराज टीम ने रणनीति बदलकर खेलना शुरू किया जिसमें डिफेंस ने भी शानदार प्रदर्शन किया तो फारवर्ड खिलाड़ियों ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। छोटी उम्र के इन खिलाड़ियों ने गेंद को कब्जे में बनाए रखने के लिए खासा आक्रामक अंदाज दिखाया। इसी बीच प्रयागराज से समद खान ने 28वें मिनट में साथी खिलाड़ी से मिले पास पर गोल दागते हुए टीम को बराबरी दिला दी। समद खान ने ये शॉट ऐसे खेला कि प्रतिद्वंद्वी टीम का गोलकीपर बस देखता ही रह गया।

मध्यांतर के बाद दोनों टीमों में मैच जीतने के लिए जद्दोजहद शुरू हो गयी लेकिन दोनों ही को गोल दागने में नाकामी मिल रही थी। इसी बीच प्रयागराज की टीम से साथी खिलाड़ी द्वारा खेले तेज शॉट को रोकते हुए समद खान गेंद तेजी से लेकर आगे बढ़े और प्रतिद्वंद्वी के डिफेंस को भेदते हुए 55वें मिनट में गोल दागते हुए टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी।

इसके बाद प्रयागराज के खिलाड़ियों ने खेल के अंत तक गेंद पर अधिकतर समय काबू रखते हुए लखनऊ का खिताबी जीत का सपना तोड़ दिया। अंत में प्रयागराज ने 2-1 गोल के स्कोर से मैच जीत लिया।

प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में प्रयागराज के असगर खान सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर, मोहम्मद समद खान सर्वश्रेष्ठ फुल बैक, प्रयागराज के मोहम्मद कशान सर्वश्रेष्ठ हाफ बैक, लखनऊ के राज यादव सर्वश्रेष्ठ फारवर्ड और वंश राठौर प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट चुने गए।

प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि नवनीत सहगल (अपर मुख्य सचिव) एवं विशिष्ट अतिथि रत्न संजय (आईजी, एसएसबी) ने विजेता व उप-विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। इस अवसर पर हाकी ओलंपियन दानिश मुजतबा, आयरन मैन ऑफ एशिया विजय सिंह चौहान, भारतीय वॉलीबाल टीम के पूर्व कप्तान रणवीर सिंह, साई निदेशक (रिटायर्ड) राजिंदर सिंह, बुला गांगुली, सैयद अली, सुजीत कुमार, मुकुल लाल शाह, इमरानुल हक व खुर्शीद अहमद सहित अन्य की मौजूदगी रही।

यह भी पढ़ें : लखनऊ के इस ब्लाक में तैयार हो रहा है खेल गाँव

यह भी पढ़ें : सोनेलाल पटेल के परिवार में जंग तेज़, अनुप्रिया पटेल के पति पर गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें : होते-होते क्यों नहीं हो पाया शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : जिन्दा हूँ हक़ ले सकता हूँ

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com