जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत की नम्बर एक खिलाड़ी और स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन 2022 के खिताबी मुकाबले में बड़ा उल्टफेर करते हुए चीन की वांग जी यी को 21-9, 11-21, 21-15 से शिकस्त देते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है।
पीवी सिंधु ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। उसने सेमीफानल में जापान की गैर वरीय साइना कावाकामी को सीधे सेटों में 21-15, 21-7 से हराया था। जापानी स्टार कावाकामी एक भी बार सिंधु पर भारी पड़ती नजर नहीं आईं।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने इस साल सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय और स्विस ओपन में दो सुपर 301 खिताब अपने नाम किए हैं।
सिंधु के लिए दुनिया की नंबर-11 रैंकिंग वांग जी यी को हराना काफी मुश्किल लग रहा था क्योंकि पूरे मैच में दोनों के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिल रहा था। तीन सेट तक चले मुकाबले में सिंधु ने जीत से शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद वांग ने पलटवार करते हुए जोरदार वापसी करते दूसरे सेट में 21-11 से दूसरे सेट जीतकर मैच बराबर कर दिया। ऐसे में सबकी नजरे तीसरे सेट पर थी जो सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने नाम कर लिया।