जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। इंडिया गठबंधन में चल रहे घमासान के बीच कल अच्छी खबर ये रही कि सपा और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात गई है।
बीते कुछ दिनों से दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर लंबी बातचीत चल रही थी लेकिन कई मौकों पर ये फेल भी हो गई थी। एक वक्त ऐसा भी लग रहा था कि दोनों दलों के बीच शायद गठबंधन भी न हो लेकिन कल प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर अखिलेश यादव से लंबी बातचीत की तो तब जाकर मामला पूरी तरह से सुलझा लिया गया और दोनों ही दलों ने पत्रकारों से बातचीत में इस बात का ऐलान किया है कि अब यूपी में दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे। उधर दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच भी बातचीत आखिरी दौर में है।
स्थानीय मीडिया की माने तो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच भी सीट शेयरिंग को लेकर सबकुछ तय हो गया है और आज शाम तक इसका ऐलान संभव है। दोनों तरफ से कहा जा रहा है किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं है और जल्द ही दोनों के बीच सीट शेयरिंग तय हो जायेगी।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच दिल्ली, गुजरात, असम और हरियाणा में सीटों को लेकर लंबी बातचीत की हुई और दोनों ने बीच अब किसी तरह का कोई विवाद नहीं है।
इस समझौते के तहत आम आदमी पार्टी 4 तो कांग्रेस 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं गजुरात में कांग्रेस 2 सीट आम आदमी पार्टी को देगी तो हरियाणा और असम में 1-1 सीट पर सहमति बनी है।