जुबिली न्यूज डेस्क
देशभर में भद्दे कमेंट के चलते आलोचनाओं का सामना कर रहे यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने अब माफी मांग ली थी। सोमवार को उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि उनका कमेंट गलत था और वह हास्यास्पद नहीं था, इसलिए वह सभी से माफी मांगते हैं।
इस बीच YouTube से विवादित वीडियो हटा लिया गया लेकिन उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है क्योकि अब मुंबई पुलिस रणवीर इलाहाबादिया के घर पहुंची है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व शर्मा ने भी बताया कि टीम के खिलाफ असम में भी केस दर्ज किया गया है. विवाद को बढ़ता देख कॉन्ट्रोवर्शियल एपिसोड को अब YouTube से हटा दिया गया है।
रणवीर हाल ही में कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पहुंचे थे, जहां उन्होंने पैरेंट्स के बारे में विवादित टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी के बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी थी।
मुझे माफ कर दीजिए
वीडियो में रणवीर ने कहा, “जो मैंने इंडियाज गॉट लेटेंट में कहा, वो नहीं कहना चाहिए था। मुझे माफ कर दीजिए।” उन्होंने आगे कहा, “मेरा कमेंट न तो सही था और न ही फनी था, मैं कॉमेडी में माहिर नहीं हूं। मैं यहां सिर्फ माफी मांगने आया हूं। मैंने जो कहा, उसके लिए मैं कोई बहाना नहीं बना रहा हूं, मैं बस माफी चाहता हूं।”
रणवीर ने यह भी कहा कि परिवार को कभी भी बेइज्जत नहीं किया जाना चाहिए और उन्होंने इस पूरे मामले से यह सीखा कि उन्हें अपने प्लेटफॉर्म का उपयोग बेहतर तरीके से करना चाहिए। उन्होंने वादा किया कि वह भविष्य में और बेहतर होंगे। साथ ही, रणवीर ने बताया कि उन्होंने शो के मेकर्स से अनुरोध किया है कि विवादित क्लिप को वीडियो से हटा दिया जाए।
ये भी पढ़ें-प्रयागराज में चरमराई व्यवस्था, सफाई के मुद्दे पर अखिलेश ने सरकार को घेरा
रणवीर और शो में मौजूद समय रैना सहित अन्य लोगों के खिलाफ पहले मुंबई और फिर दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई गई थी। दिल्ली के एक वकील ने शो के खिलाफ सूचना और प्रसारण मंत्रालय में शिकायत की और इसे बैन करने की मांग की।