जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की सेहत को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल उनकी तबियत एक बार फिर बिगड़ गई है।
मुलायम सिंह यादव को आनन-फानन में मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया है। बता दें कि मुलायम सिंह यादव काफी समय से बीमार चल रहे हैं।
इस वजह से मुलायम सिंह 22 अगस्त से मेदांता में भर्ती हैं और कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन सूद की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा है।
उधर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव फौरन दिल्ली रवाना हो गए और अपने पिता को देखने के लिए मेदांता अस्पताल पहुंच रहे हैं। 83 साल के मुलायम सिंह यादव काफी वक्त से बीमार चले रहे हैं।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी की सेहत खराब होने की मिडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई,मैं भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना एवं प्रार्थना करता हूँ!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) October 2, 2022
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुलायम सिंह के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की सेहत खराब होने की जानकारी प्राप्त हुई है… मैं भगवान से उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना एवं प्रार्थना करता हूं…
यह भी पढ़ें : तो बिना पटाखे वाली हो सकती है ये दीवाली
यह भी पढ़ें : कोरोना के वजह से सुनने की शक्ति खो सकता है मरीज
यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव : दागी उम्मीदवारों पर किस पार्टी को है सबसे ज्यादा भरोसा?
बता दें कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक तथा पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य इन दिनों ठीक नहीं चल रहा है। बीते करीब दो महीने से लगातार उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
इससे पहले पीजीआई में इलाज के बाद उनको मेदांता भेजा गया था। वहां से लौटने के बाद से वह आराम कर रहे हैं। उनका का इलाज मेदांता में ही चलता है, जिसकी वजह से उनका रुटीन चेकअप भी यहीं होता है. जुलाई 2021 में भी उन्हें बेचैनी और घबराहट महसूस के बाद अस्पताल में में भर्ती कराया गया था।