जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा वक्त में मणिपुर जल रहा है और यहां पर 2 महीने से हिंसा से हो रही है। दूसरी ओर पुलिस और सुरक्षा बलों ने अब एक्शन लेना शुरू कर दिया है।
सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटे में अपना एक्शन और तेज करते हुए हिंसा प्रभावित मणिपुर के विभिन्न जिलों में उग्रवादियों द्वारा बनाए गए 12 बंकरों को नष्ट कर दिया।
इस बीच मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। अब जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मणिपुर का दौरा कर चुके है। अब जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह दोपहर 1 बजे राज्यपाल से मिलेंगे।
राज्यपाल से मिलकर सीएम अपना इस्तीफा दे सकते हैं. विपक्ष लंबे समय से उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है। हालांकि अभी इसको लेकर ठोस जानकारी नहीं है।
मणिपुर के स्थानीय सूत्र बता रहे हैं कि बीरेन सिंह को विकल्प दिया गया था कि या तो वह अपना इस्तीफा दे दें या फिर केंद्र हस्तक्षेप करेगा और कार्यभार संभालेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री के पास अपना इस्तीफा देने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था।
बता दे कि विपक्ष लंबे समय से उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और पार्टी की संसदीय दल की मौजूदा अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को हिंसा से जूझ रहे मणिपुर के हालात पर बड़ा बयान दिया था ।
उन्होंने एक वीडियो संदेश के माध्यम से मणिपुर के हालात पर प्रतिक्रिया दी थी। कांग्रेस ने उनके वीडियो संदेश को ट्वीट किया था । वीडियो पर गौर करें तो सोनिया गांधी ने कहा कि लगभग 50 दिनों से हमने मणिपुर में भीषण मानवीय त्रासदी देखी है। मणिपुर में लोगों के जीवन को तबाह करने वाली अभूतपूर्व हिंसा ने देश की अंतरात्मा पर गहरा जख्म छोड़ा है।
उन सभी लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मुझे यह देखकर गहरा दुख है कि लोगों को उस एकमात्र स्थान से पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ा जिसे वे अपना घर कहते हैं।सोनिया गांधी ने कहा, कि मैं शांति और सद्भाव की अपील करती हूं।