Wednesday - 30 October 2024 - 9:32 AM

BREAKING NEWS : दिव्य फार्मेसी के 15 प्रोडक्ट्स का लाइसेंस हुआ रद्द

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। पतंजलि की दिव्य फार्मेसी कंपनी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल इस कंपनी को बड़ा झटका लगा है और कंपनी के 15 प्रोडक्ट्स पर राज्य की लाइसेंस ऑथोरिटी ने प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।

बैन करने से बाबा रामदेव को बड़ा नुकसान होना तय माना जा रहा है। इसमें दिव्य फार्मेसी की खांसी की दवा से लेकर कई तरह की टैबलेट तक शामिल है।

जानकारी के मुताबिक दिव्य फार्मेसी की दवाओं पर भ्रामक विज्ञापन मामले में बैन लगाया है। बता दें कि इससे पहले बाबा राम देव को सुप्रीम कोर्ट से कड़ी फटकार लग चुकी है।

आयुर्वेदिक उत्पादों के भ्रामक प्रचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट काफर सख्त नजर आया है। इसके बाद उत्तराखंड सरकार भी एक् शन में नजर आई और उसने पतंजलि पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बैन लगाने का फैसला किया है।

राज्य सरकार की ओर से कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से पतंजलि के 14 उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस निलंबित करने का फैसला किया है। इसकी जानकारी उत्तराखंड सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में सोमवार शाम हलफनामा दायर कर दी गई है। इस हलफनामे में कहा गया है कि स्टेट लाइसेंसिंग अथारिटी ने आयुर्वेदिक उत्पादों के भ्रामक प्रचार मामले में उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट के आधार पर दिव्य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड से संबंधित स्वसरी गोल्ड, स्वसरी वटी, स्वसरी प्रवाही, ब्रोनचोम, स्वसरी अवालेह, मुक्ता वटी एक्सट्रा पॉवर, लिपिडोम, बीपी ग्रिट, मधुग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्सट्रा पॉवर, लिवाम्रीत एडवांस, लिवोग्रिट, आईग्रिट गोल्ड और पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप के निर्माण लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। इस आदेश को सभी जिला ड्रग इंस्पेक्टर को भी भेजा गया है।

इस आदेश पर गौर करें तो ब्लड प्रेशर, मधुमेह, गोइटर, ग्लूकोमा और उच्च कोलेस्ट्रॉल के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बीपीग्रिट, मधुग्रिट, थायरोग्रिट, लिपिडॉम टैबलेट और आईग्रिट गोल्ड टैबलेट पर बैनकिया है।

इन 15 प्रोडक्ट्स पर लगा बैन

  • लिपिडोम
  • BP ग्रिट
  • मधु ग्रिट
  • मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर
  • लिवामृत एडवांस
  • लीवॉरिट
  • पतंजलि दृष्टि आई ड्राप
  • आइग्रिट Gold
  • स्वसारी गोल्ड
  • स्वसारी वटी
  • ब्रोन्कोम
  • स्वसारी प्रवाही
  • स्वसारी अवलेह
  • मुक्त वटी एक्स्ट्रा पावर
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com