Saturday - 26 October 2024 - 4:58 PM

BREAKING NEWS : खड़गे तय करेंगे कर्नाटक CM का नाम

  • कांग्रेस विधायकों मल्लिकार्जुन खड़गे को दिया सीएम चुनने का अधिकार

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला है। ऐसे में नई सरकार के गठन की तैयारी शुरू हो गई है।

माना जा रहा है कि कांग्रेस बहुत जल्द सरकार बनाने का दावा पेश करेगी लेकिन अभी तक कांग्रेस ने तय नहीं किया है वहां पर सीएम कौन होगा। कर्नाटक के सीएम पद की रेस में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार सीएम की रेस में सबसे आगे है। कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए आज (14 मई) की शाम कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई।

photo source news agency

उधर बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि खडग़े तय करेंगे कर्नाटक का नया सीएम कौन होगा। दिन भर बैठकों का दौर चलता रहा। माना जा रहा है कि कल खडग़े सोनिया गांधी , राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मिलकर एक नाम तय कर लेंगे और नये सीएम का एलान कल किया जा सकता है।

कर्नाटक में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है। अभी तक जिस कांग्रेस को कमजोर बताया जा रहा था उसने जोरदार तरीके से वापसी की है। कांग्रेस ने वहां पर जमीनी स्तर पर काफी मेहतन की है।

इसके साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भी कांग्रेस को बड़ा फायदा हुआ है। कांग्रेस 136 सीट जीतकर अपना परचम बुलंद किया है जबकि बीजेपी सिर्फ 64 सीट पर सिमट गई।

वहीं जेडीएस का भी बुरा हाल रहा है। अब बड़ा सवाल है कि कांग्रेस से किसको सीएम बनाया जाये। सीएम की रेस में दो नाम सबसे आगे चल रहे हैं।

उनमें डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया का नाम सबसे आगे है लेकिन सिद्धारमैया का दावा मजबूत लग रहा है। वहीं डीके शिवकुमार को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इतना ही नहीं डीके शिवकुमार के बेंगलुरु स्थित घर के बाहर उनके समर्थकों ने पोस्टर लगाया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com