जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली में सोमवार की सुबह एक बार फिर हडक़ंप मच गया क्योंकि स्कूलों को धमकी भरा ईमेल पहुंचा है। इस ईमेल के माध्यम से कहा गया है कि स्कूल कैंपस में कई बम प्लांट किए गए हैं।
बम बहुत छोटे हैं जिन्हें छुपा कर रखा गया है। इसके धमाके से बहुत लोग घायल हो सकते हैं। इसके साथ ही 30 हजार डॉलर फिरौती की डिमांड भी की गई है। ईमेल के माध्यम संदेश में लिखा था कि स्कूलों में कई बम प्लांट किए गए हैं, जिन्हें लेड अजाइड के जरिए तैयार किया जाता है।
यह केवल बड़े धमाकों के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। बमों को अच्छी तरह से छुपाया गया है, ये आसानी से नहीं मिलेंगे।मेल में यह भी लिखा था, कि इन धमाकों से इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन विस्फोट से कई लोग घायल जरूर हो जाएंगे।
तुम सब इसी लायक हो. अगर मुझे 30 हजार डॉलर नहीं मिले, तो विस्फोट होना तय है। जीडी गोयनका में पढऩे वाले एक बच्चे के पिता ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 7.30 बजे अपने बच्चे को स्कूल ड्रॉप किया था।
इसके बाद स्कूल से फौरन काल आई और बताया कि बच्चे को लेने आ जाएं। पता लगा कि स्कूलों को फिर से बम की धमकी मिली है। इसके बाद लोगों ने स्कूल पहुंचना शुरू कर दिया और अपने बच्चों को ले जाने लगे। उधर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और सभी बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है और मामले की जांच कर रही है।