जुबिली स्पेशल डेस्क
अमेरिका से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दरअसल अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं फिर से देखने को मिल रही है। ताजा मामला है मेने राज्य के लेविस्टन से आया है।
बताया जा रहा है कि एक शख्स द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और इसकी चपेट में 22 लोग आ गए और उनकी मौत हो गई है। इतना ही नहीं दर्जनों लोग गम्भीर रूप से घायल बताया जा रहे हैं।
घायलों में कुछ की हालत गंभीर हैं। पुलिस के अनुसार मामला बुधवार रात का है जहां पर एक सक्रिय शूटर ने इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है।
वहीं एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय (पुलिस) ने अपने फेसबुक पेज पर संदिग्ध की दो फोटो जारी कीं, जिसमें एक बंदूकधारी अपने कंधे पर हथियार उठाए हुए एक प्रतिष्ठान में प्रवेश कर रहा है और फिलहाल सभी फरार है।
इस बीच सन जर्नल ने लेविस्टन पुलिस प्रवक्ता का हवाला देते हुए कहा कि तीन अलग-अलग प्रतिष्ठानों में गोलीबारी की खबर है जिनमें स्पेयरटाइम रिक्रिएशन, स्कीमेंजीस बार एंड ग्रिल रेस्तरां, और एक वॉलमार्ट डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर शामिल हैं।
वाशिंगटन में एक अमेरिकी अधिकारी की माने तो इस पूरी घटना की जानकारी जो बाइडेन को भी दी गई है। जो बाइडेन पूरी स्थिति पर अपनी नजर बनाये हुए है।
बोस्टन में एफबीआई कार्यालय का बयान भी सामने आया है। बोस्टन में एफबीआई कार्यालय ने कहा कि वह लेविस्टन, मेने में भीषण गोलीबारी की जांच के लिए तैयार है।
इसके लिए जांच एजेंसी से भी सम्पर्क किया जा रहा है।स्थानीय, राज्य और संघीय कानून प्रवर्तन से बातचीत कर मामले की जांच की जा रही है और पीडि़तों की मदद की जा रही है।
बता दे कि गन वायलेंस आर्काइव के अनुसार, मई 2022 के बाद से अमेरिका में यह गोलीबारी की सबसे खतरनाक घटना है। मई 2022 में एक बंदूकधारी ने टेक्सास के उवाल्डे में एक स्कूल में गोलीबारी की थी, जिसमें 19 बच्चों और दो शिक्षकों की मौत हो गई थी।