जुबिली न्यूज डेस्क
राज्यसभा में तेलंगाना राष्ट्र समिति यानी टीआरएस के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया है।
इन सभी सांसदों ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी के आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक पर की गई टिप्पणी के खिलाफ ऐसा किया है।
यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर आज HC में सुनवाई, बेंच में एक मुसलमान महिला जज भी शामिल
यह भी पढ़ें : पश्चिमी यूपी में मतदान से पहले क्या बोले सीएम योगी
यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव : पहले चरण की वोटिंग पर मोदी व राहुल गांधी ने मतदाताओं से की ये अपील
सांसदों का कहना है कि राज्यसभा के सभापति जब तक उनके प्रस्ताव को स्वीकर नहीं करते, वे सदन का बहिष्कार करेंगे। इसके बाद सांसदों ने सदन से वॉक आउट कर लिया।
TRS MPs move Privilege Motion against PM Narendra Modi for his statement in the Rajya Sabha on 8th February during the motion of Presidential Address on the passing of Andhra Pradesh Reorganisation Bill. pic.twitter.com/5s9dliGdUl
— ANI (@ANI) February 10, 2022
पिछले दिनों राज्यसभा में कांग्रेस की आलोचना करते हुए मोदी ने कहा था कि कांग्रेस सरकार के समय आंध्र प्रदेश का विभाजन गलत तरीके से हुआ।
मोदी के इस बयान के बाद तेलंगाना में भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन हुआ। लोगों ने पीएम मोदी का पुतला भी फूंका था। पूरे राज्य में टीआरएस मोदी के बयान के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। टीआरएस सरकार के मंत्री, विधायक भी सड़क पर उतर आए हैं।
Telangana NSUI president & activists today ambushed into state BJP’s head quarters to protest against Modi’s anti Telangana comments.
Effigies of Modi are burnt across the state by NSUI. #ModiMutedKCR pic.twitter.com/0QX1NfOjDa
— Telangana Congress (@INCTelangana) February 8, 2022
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में तेलंगाना पर कहा था- कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश का बंटवारा किया था। कोई चर्चा नहीं हुई, क्या यह तरीका ठीक था? क्या यह लोकतंत्र था? पीएम मोदी के इस बयान का कांग्रेस ने तो विरोध किया ही, तेलंगाना में टीआरएस नेताओं ने भी विरोध किया और कहा कि भाजपा हमेशा से तेलंगाना के विरोध में रही है।
यह भी पढ़ें : जेएनयू की नई वीसी ने कहा- मेरा कोई ट्विटर हैंडल नहीं, बकवास फैलाई जा रही है
यह भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ कुछ इलाकों में पड़े ओले
यह भी पढ़ें : हिजाब की आड़ में अराजकता से बाज आएं जिहादी और उनके पैरोकार : विहिप