जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. बुधवार की सुबह बगैर प्रवेश पत्र के कार सवार दो संदिग्ध लोकभवन में घुस गए. लोकभवन के सुरक्षाकर्मियों को उन पर संदेह हुआ तो उन्हें रोककर पूछताछ की. दोनों ने खुद को केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर का प्रतिनिधि बताते हुए सुरक्षाकर्मियों को अर्दब में लेने की कोशिश की. इन संदिग्धों के पास कौशल किशोर का लेटर हेड भी था लेकिन सुरक्षाकर्मियों को इनकी हरकतें संदिग्ध लगीं तो उन्होंने हजरतगंज पुलिस को सूचना दी. दोनों को थाने ले जाया गया तो केन्द्रीय राज्यमंत्री के प्रतिनिधि होने की बात फर्जी निकली.
हजरतगंज पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो इनमें से एक की पहचान कांशीराम कालोनी पारा के रहने वाले पंकज गुप्ता और दूसरे की पहचान मजहर आमिर फारूकी के रूप में हुई. इन्सपेक्टर हजरतगंज अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लोकभवन में पकड़े गए युवकों के पास से केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर का लेटर हेड मिला है लेकिन दोनों का केन्द्रीय मंत्री से कोई लेना देना नहीं है. लोकभवन के सुरक्षाकर्मियों की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
यह भी पढ़ें : एम्बुलेंस को लेकर फिर चर्चा में आये बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी
यह भी पढ़ें : यह चश्मा आपको तकनीकी तौर पर बनाएगा स्मार्ट
यह भी पढ़ें : पकड़े गए आतंकियों के मंसूबे तो बड़े खतरनाक थे
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पहली बार देखी ट्रोल होती सरकार