जुबिली न्यूज डेस्क
देश में कोरोना के नये मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। बीते 24 घंटों में देश में 34 हजार 113 नए मामले सामने आए तो वहीं 346 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।
देश में जहां के कोरोना के नये मामले कम आ रहे हैं तो इससे रिकवरी होने वाले की भी संख्या बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में देश 91 हजार 930 लोगों ने कोरोना को मात दिया है।
यह भी पढ़ें : इस तोहफे के बदले पाकिस्तान को रिटर्न गिफ्ट देगा हिन्दुस्तान
यह भी पढ़ें : यूपी की 55 और गोवा-उत्तराखंड की सभी सीटों पर हो रहा मतदान
यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर क्या बोले सीएम योगी?
फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4 लाख 78 हजार 882 है, जो कुल मामलों का 1.12 प्रतिशत है।
इसके अलावा भारत में अब तक कोरोना संक्रमण से 5 लाख 09 हजार 011 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं देश में कोरोना के कुल मामले 4,26,65,534 हैं और इसमें से रिकवरी की कुल संख्या 4,16,77,641 है।
वहीं भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,72,95,87,490 (172.95 करोड़) पहुंच चुका है।
भारत में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 97.68 प्रतिशत है तो दैनिक सकारात्मकता दर (पॉजिटिविटि रेट) 3.19 प्रतिशत है। इसके अलावा साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.99 प्रतिशत दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें : पत्नी ने कराई थी बीजेपी नेता की हत्या
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव की इस घोषणा ने बढ़ा दीं सरकार की मुश्किलें
यह भी पढ़ें : IPL 2022 : दुनिया की सबसे बड़ी लीग में UP के धुरंधर भी दिखाएंगे दम, देखें पूरी लिस्ट
70 फीसदी किशोरों लगी पहली डोज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को कहा कि 15-18 आयु वर्ग के 70 प्रतिशत से अधिक किशोरों को अब तक कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है।
उन्होंने इस आयु वर्ग के उन सभी लोगों से भी अपील की जो टीकाकरण के लिए पात्र हैं, वे जल्द से जल्द टीका लगवाएं। मंडाविया ने कहा, “युवा भारत दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को और मजबूत कर रहा है। 15-18 आयु वर्ग के हमारे 70 प्रतिशत से अधिक युवाओं ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक प्राप्त कर ली है।”
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि 15 से 18 आयु वर्ग के 1.47 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है।