जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट और रक्षा प्रौद्योगिकी एवं परीक्षण केन्द्र लैब का शिलान्यास किया. इस मौके पर डीआरडीओ प्रदर्शनी भी आयोजित की गई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस मौके पर रक्षामंत्री के साथ मौजूद थे.
लखनऊ के सांसद और केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस मौके पर कहा कि हम ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण सिर्फ इस वजह से करने जा रहे हैं ताकि कोई भी दुश्मन देश हम पर बुरी नज़र न डाल सके. उन्होंने कहा कि हमारा मकसद किसी पर हमला करना नहीं है, ब्रह्मोस मिसाइल और दूसरे रक्षा उपकरण हम अपनी रक्षा के लिए बना रहे हैं.
रक्षामंत्री ने कहा कि किसी भी देश की एक इंच ज़मीन पर भी कब्ज़ा करना भारत का चरित्र नहीं है. लेकिन हम अपनी रक्षा ताकत बढ़ा रहे हैं क्योंकि किसी भी देश के नापाक इरादों को रोकना हमारी ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान की ज़मीन पर जाकर उन्हें उनके हमलों का माकूल जवाब देकर यह बता दिया है कि हम किसी भी दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दे सकने की हालत में हैं.
ब्रह्मोस यूनिट बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक रुपये की लीज़ पर 80 हेक्टेयर से ज़यादा ज़मीन उपलब्ध कराई है. लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के पास बनने वाले इस प्रोजेक्ट पर डीआरडीओ 10 हज़ार करोड़ रुपये खर्च करेगी.
यह भी पढ़ें : सत्ता के लिए ब्राह्मणों को साधने की कोशिश में जुटी बीजेपी
यह भी पढ़ें : अब बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की संपत्तियों पर है ईडी की नज़र
यह भी पढ़ें : …तो क्या चार महीने बाद फिर शुरू हो जायेगा किसान आन्दोलन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मरते हुए कोरोना ने ओमिक्रान को यह क्यों समझाया कि …