जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी को लेकर बवाल मचा हुआ है। आलम तो ये हैं कि बीपीएससी अभ्यर्थियों- पुलिस के बीच जोरदार बहस के साथ साथ नौबत लाठीचार्ज तक जा पहुंची।
बताया जा रहा हैं कि जेपी गोलंबर से उन्हें हटा दिया गया है। कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे और मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पहुंचे थे लेेकिन बीच में उनको रोक दिया गया है।
Patna, Bihar: Police used lathicharge at the BPSC candidates protesting and demanding a re-exam for the 70th BPSC exam pic.twitter.com/361Puun1jT
— IANS (@ians_india) December 29, 2024
गांधी मैदान की तरफ बढऩे पर बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें बीच में रोकने की पूरी कोशिश की गई लेकिन छात्र नहीं माने तो बैरिकेड्स को तोड़ते हुए आगे बढ़े लेकिन जब तक वो जेपी गोलंबर पहुंचे तो पुलिस ने उनपर पानी की बौछार कर डाली ताकि उनको वहीं पर रोक दिया जाये।
सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें सामने आई जिसमें देख जा सकता है कि अभ्यर्थियों पर पानी की बौछारें की जा रही हैं। बता दें कि अपनी मांगों को लेकर सर्दी में छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों के हाथों में तिरंगा है और वो अपनी मांगों को लेकर सडक़ पर उतर गए है।
पुलिस अभ्यर्थियों को सडक़ खाली करा रही है। इस पूरे मामले में पर पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा, कि लाठीचार्ज नहीं हुआ, उनसे(अभ्यर्थियों से) बार-बार यहां से हटने का अनुरोध किया गया… हमने उनसे कहा कि वे अपनी मांगें हमारे सामने रखें, हम बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन वे अड़े रहे. अभ्यर्थियों द्वारा प्रशासन के साथ धक्का-मुक्की की गई। अंत में हमें मजबूरन वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। उसमें भी हम बीच में आए और उन्हें हटाया, लेकिन तब भी वे नहीं हटे।
अब हम जगह खाली करवा रहे हैं। कुल मिलाकर बीपीएससी एग्जाम को लेकर सरकार से बातचीत करने की कोशिशों में जुटें छात्रों को फिलहाल पुलिस ने रोक दिया है। फिलहाल पटना पुलिस इस मामले सख्त कार्रवाई कर रही है।