न्यूज़ डेस्क।
देश की राजधानी दिल्ली से 50 किलोमीटर से भी कम दूरी पर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में कुछ युवकों द्वारा एक युवती को बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। युवती को पीटने का यह वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस के पास दर्ज शिकायत में युवती ने बताया है कि जब उसने काम के बदले अपनी सैलरी मांगी तो उसे बुरी तरह पीटा गया। वीडियो में यह स्पष्ट दिख रहा है कि लड़के बिना किस डर के लड़की को जमीन पर गिराकर पीट रहे हैं और वह लगातार चीख रही है। हालांकि पिटाई का यह वीडियो कब का है, अभी पता नहीं चल पाया है।
मामला ग्रेटर नोएडा के कौशल्या रेजीडेंसी के पास का है। मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित ग्रेटर नोएडा सैलून में काम करती है। जब लड़की ने सैलरी मांगी तो उसे जमीन पर गिरा-गिराकर पीटा गया।
फिलहाल युवती की शिकायत और वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है। इसमें दुष्कर्म के प्रयास की भी धारा लगाई गई है। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपितों की तलाश करेगी।
पीड़िता का कहना है कि उसने सैलून में बतौर मेकअप आर्टिस्ट मार्च महीने से काम करना शुरू किया। जब मेहनताने के रूप में सैलरी मांगी तो मुझसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा गया।
पीड़िता के मुताबिक, जब उसने मांग नहीं मानी तो वसीम ने अपने साथी शेरा के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई की। इन सबमें वसीम का साला भी शामिल है।