न्यूज़ डेस्क
जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर कई जगह विरोध प्रदर्शन जारी है। आम आदमी से लेकर कई राजनीतिक दलों ने इस हिंसा की आलोचना की है। वहीं, बॉलीवुड की भी कई जानी मानी हस्तियों ने इस हिंसा को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी बीते दिन जेएनयू छात्रों के समर्थन में उतरी। वो करीब दस मिनट तक छात्रों के प्रोटेस्ट का हिस्सा बनी।
दरअसल दीपिका की आने वाली फिल्म छपाक दस जनवरी को रिलीज़ हो रही है। छपाक की रिलीज के कुछ दिन पहले उनका ये कदम कुछ लोगों को साहसिक लगा है तो कुछ लोगों ने इसे चीप पब्लिसिटी स्टंट बता दिया।
She Never came when Swami Vivekanand Status was vandalised by Left Goons
Why only Now ?
She chooses JNU where leftists who want to break India dominate! #boycottchhapaak #DeepikaPadukone pic.twitter.com/uoLrPKibhI
— Vinita Hindustani🇮🇳 (@Being_Vinita) January 7, 2020
दीपिका के इस प्रोटेस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स का कहना है कि दीपिका पादुकोण देश के टुकड़े-टुकड़े करने वाले गैंग के साथ खड़ी हुई हैं।
Never Seen #DeepikaPadukone Visit URI Martyr’s family
Never Seen Her Visit Pulwama Martyrs
Never Seen Her Visit Kashmiri Pandit family
Yesterday’s Visit Was A Cheap Publicity Stunt. #boycottchhapaak pic.twitter.com/t6OXWm6cZs
— Vinita Hindustani🇮🇳 (@Being_Vinita) January 8, 2020
इसी वजह से दीपिका की आने वाली फिल्म को लोग बायकॉट करने की मांग करने लगे हैं। वहीं कईयों ने उनका समर्थन भी किया है।
गौरतलब है कि 10 जनवरी को दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी की फिल्म छपाक रिलीज हो रही है। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है।
ये फिल्म अपने स्ट्रॉन्ग कंटेंट को लेकर पहले से चर्चा में थी। मगर दीपिका के जेएनयू कैंपस जाने के बाद से मूवी पहले से ज्यादा हाईलाइट हो गई है। छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बेस्ड है।
दीपिका के सुर्खियों में आने के बाद से #बायकॉटछपाक ट्रेंड कर रहा है। अब देखना ये है कि विवाद के चलते छपाक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को बड़ा फायदा मिलता है या नहीं।