जुबिली न्यूज डेस्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव हुए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया भारत की घातक बॉलिंग के आगे 195 रनों पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिये। रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट जबकि मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके। रवींद्र जडेजा के खाते में एक विकेट आया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने 48 रन बनाए, जबकि ट्रेविस हेड ने 38 रनों की पारी खेली। मैथ्यू वेड ने 30 रन जुटाए। स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ शून्य पर आउट हुए. स्मिथ के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की टीम बिखर गई।
बता दें कि दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीता था। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे है।
भारत का प्लेइंग XI– मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग XI– जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबूशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड।