मैन ऑफ द मैच धमेंद्र यादव (तीन विकेट) की अगुवाई में दमदार गेंदबाजी से 16 टू 60 क्लब ने प्रथम श्री बलदेव प्रथम श्री बलदेव मेहता स्मारक नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में अवध स्ट्राइकर्स को आठ विकेट से पराजित किया।
पार्थ क्रिकेट ग्राउंड पर मंगलवार को खेले गए मैच में अवध स्ट्राइकर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 101 रन का स्कोर बनाया। टीम से पंकज सिंह (25), दीपतेश सचान (19) व राहुल विश्वकर्मा (13) ही टिक कर खेल सके। 16 टू 60 क्लब से धमेंद्र यादव ने तीन विकेट हासिल किए। अर्जुन, मनीष व अश्विनी को दो-दो विकेट मिले।
जवाब में 16 टू 60 क्लब कानपुर ने 11 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की जीत में उमाशंकर ने 27 और सुशील राय ने नाबाद 47 रन की पारी खेली। अवध स्ट्राइकर्स से राहुल विश्वकर्मा व दीपू जायसवाल को एक-एक विकेट मिले।