स्पेशल डेस्क
भारत और न्यूजीलैंड के बीच में मंगलवार को आईसीसी विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में जबकि भारतीय गेंदबाजी भी बल्लेबाजों के लिए खौफ का केंद्र बनी हुई है। उधर सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर दोनों टीमों की तैयारी जोरो पर है लेकिन बारिश इस मुकाबले में काल बन सकती है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मैनचेस्टर में भारी बारिश होने की संभावना बतायी जा रही है। ऐसे में अगर दो दिन लगातार बारिश हो जाती है और मैच नहीं हो पाता है। इस स्थिति में टीम इंडिया बगैर खेले ही खिताबी जंग में प्रवेश कर जायेगी। हालांकि सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है।
ऐसे में उम्मीद है कि मैच हो जाये लेकिन मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि दो दिन भारी बारिश हो सकती है। इसका सीधा फायदा टीम इंडिया को मिलता दिख रहा है। दरअसल आईसीसी के नियमों अनुसार अगर मैच नहीं होता है तो लीग मैच में अंक तालिका पर प्रथम रहने वाली टीम खिताबी जंग में प्रवेश कर जायेगी।
ऐसे में टीम इंडिया जो कि अंक तालिका नंबर एक काबिज है, वह आराम से फाइनल में पहुंच जायेगी। हालांकि ऐसा अभी तक नहीं हुआ है। इस विश्व कप में बारिश की वजह से कई टीमों को नुकसान उठाना पड़ा है। अगर मैच में बारिश आ जाती है और अगर एक पारी हो जाये तो फिर डकवर्थ लुईस नियम भी अहम हो जायेगा।